menu-icon
India Daily

'रूस ने किया इनकार', जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र में कहा- यूक्रेन में युद्धविराम संभव नहीं

पोलिश और एस्टोनियाई हवाई क्षेत्र पर बार-बार हमलों का हवाला देते हुए, ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूसी आक्रामकता सिर्फ़ यूक्रेन तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में 19 रूसी ड्रोन पोलिश हवाई क्षेत्र में घुसे थे, जिनमें से केवल चार को ही मार गिराया गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Zelensky tells UN
Courtesy: Social Media

Ceasefire in Ukraine impossible: यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को बताया कि यूक्रेन में युद्ध विराम नहीं हो सकता क्योंकि "रूस ने इनकार कर दिया है. उन्होंने मास्को पर हजारों बच्चों का अपहरण करने, नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने और पूरे यूरोप में अस्थिरता फैलाने का आरोप लगाया.

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी लोग शांतिप्रिय लोग हैं, खून-खराबे के दौरान भी. पोलिश और एस्टोनियाई हवाई क्षेत्र पर बार-बार हमलों का हवाला देते हुए, ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूसी आक्रामकता सिर्फ़ यूक्रेन तक ही सीमित नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में 19 रूसी ड्रोन पोलिश हवाई क्षेत्र में घुसे थे, जिनमें से केवल चार को ही मार गिराया गया था. उन्होंने यह भी बताया कि रूसी हमलों के बाद एस्टोनिया को पहली बार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक बुलानी पड़ी.

उन्होंने कहा, यहां तक ​​कि लंबे समय से चले आ रहे सैन्य गठबंधन [नाटो] का हिस्सा होने का मतलब यह नहीं है कि आप सुरक्षित हैं.  रूस ने परमाणु प्रतिष्ठानों के निकट भी गोलाबारी जारी रखी है, तथा कहा कि यह इस बात का सबूत है कि अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं बहुत कमजोर हैं और यह पागलपन जारी है.

ज़ेलेंस्की ने चेतावनी दी

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन का एक हिस्सा यह चेतावनी देने में बिताया कि यदि यूरोप कार्रवाई करने में विफल रहा तो मोल्दोवा रूसी प्रभाव में आने का जोखिम उठा सकता है. उन्होंने कहा, "रूस मोल्दोवा के साथ वही करने की कोशिश कर रहा है जो ईरान ने कभी लेबनान के साथ किया था और वैश्विक प्रतिक्रिया, फिर से, पर्याप्त नहीं है. हम पहले ही यूरोप में जॉर्जिया को खो चुके हैं, और कई वर्षों से बेलारूस भी रूस पर निर्भरता की ओर बढ़ रहा है. यूरोप मोल्दोवा को भी खोने का जोखिम नहीं उठा सकता."

ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की क्षमताओं का बखान किया 

ज़ेलेंस्की ने कहा, यूक्रेन के पास बड़ी मिसाइलें नहीं हैं, जिन्हें तानाशाह परेड में दिखाना पसंद करते हैं. इसके बजाय देश को हमारे जीवन के अधिकार की रक्षा के लिए" ड्रोन विकसित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि यूक्रेन के पास बड़े बेड़े का अभाव है, ज़ेलेंस्की ने कहा कि "यह काला सागर में सफल रहा क्योंकि रूस ने हमारे पास कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ा. उन्होंने नागरिकों की सुरक्षा के लिए यूक्रेन में बनाए गए भूमिगत स्कूलों और बंकरों का जिक्र किया.