menu-icon
India Daily

ट्रंप के चढ़ते हीं बंद हो गया एस्केलेटर, संयुक्त राष्ट्र ने राष्ट्रपति के स्टाफ का ठहराया जिम्मेदार

रॉयटर्स ने संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के हवाले से कहा कि एस्केलेटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के रीडआउट से पता चला है कि एस्केलेटर के शीर्ष पर कॉम्ब स्टेप पर निर्मित सुरक्षा तंत्र के सक्रिय होने के बाद यह रुक गया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Trump
Courtesy: Social Media

United Nations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो कारणों से चर्चा में हैं. पहला एस्केलेटर का रुकना और दूसरा उनके संबोधन से ठीक पहले टेलीप्रॉप्टर का बंद पड़ जाना. संयुक्त राष्ट्र में एक एस्केलेटर के अचानक बंद हो जाने के कुछ घंटों बाद  जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प उस पर चढ़ गए, संगठन ने कहा कि हो सकता है कि इसके पीछे का रहस्य सुलझ गया हो.

रॉयटर्स ने संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के हवाले से कहा कि एस्केलेटर की सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट के रीडआउट से पता चला है कि "एस्केलेटर के शीर्ष पर कॉम्ब स्टेप पर निर्मित सुरक्षा तंत्र के सक्रिय होने के बाद यह रुक गया था." उन्होंने कहा कि ट्रम्प का वीडियोग्राफर प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प के साथ उनके आगमन को कैमरे में कैद करने के लिए एस्केलेटर पर पीछे की ओर चढ़ रहा था.

दुजारिक ने एक बयान में कहा, "वीडियोग्राफर ने अनजाने में सुरक्षा फ़ंक्शन को सक्रिय कर दिया होगा. सुरक्षा तंत्र को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इससे लोगों या वस्तुओं को गलती से गियरिंग में फंसने या खिंचने से रोका जा सके."

क्या हुआ था?

मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र में डोनाल्ड ट्रम्प और मेलानिया जैसे ही एस्केलेटर पर चढ़े, वह कुछ ही देर में रुक गया. सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किए गए इस घटना के वीडियो में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप एस्केलेटर की ओर बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जैसे ही वे उस पर चढ़े, एस्केलेटर रुक गया. इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला और सीढ़ियों पर चढ़ना जारी रखा. बाद में, ट्रंप ने विश्व नेताओं के सामने अपने भाषण के दौरान मज़ाक में इस घटना की शिकायत की. 

उन्होंने 193 सदस्यीय सभा को बताया, "संयुक्त राष्ट्र से मुझे दो चीजें मिलीं, एक खराब एस्केलेटर और एक खराब टेलीप्रॉम्प्टर." इस पर कुछ लोगों ने हंसते हुए कहा. हालांकि, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट इस बारे में इतनी हल्की नहीं थीं. घटना के बाद उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, "यदि संयुक्त राष्ट्र में किसी ने जानबूझकर एस्केलेटर को रोका है, जबकि राष्ट्रपति और प्रथम महिला उस पर चढ़ रहे थे, तो उन्हें तुरंत बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए और उनकी जांच की जानी चाहिए."