menu-icon
India Daily

Trump Trade War 2025: ब्रिक्स देशों को मिली राहत, ट्रंप की 10% टैरिफ नीति फिलहाल स्थगित

Trump Trade War 2025: अमेरिका ने फिलहाल ब्रिक्स देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने का निर्णय टाल दिया है, लेकिन चेतावनी दी है कि अमेरिका विरोधी नीतियों पर यह शुल्क कभी भी लागू किया जा सकता है. जापान और दक्षिण कोरिया पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ निश्चित किया गया है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Donald Trump BRICS tariff warning
Courtesy: Social Media

Trump Trade War 2025: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ब्रिक्स देशों को दी गई 10% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी के बावजूद, फिलहाल इस नीति को तत्काल प्रभाव से लागू नहीं किया जाएगा. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन इसे केवल तब लागू करेगा जब ब्रिक्स का कोई सदस्य देश अमेरिका विरोधी नीति अपनाता है या अमेरिका के हितों के विरुद्ध कदम उठाता है.

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी मुताबिक ट्रंप ने ब्रिक्स राष्ट्रों को स्पष्ट चेतावनी दी थी  और ट्रुथ स्पेशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि "जो भी देश ब्रिक्स की अमेरिका-विरोधी नीतियों के साथ खड़ा होगा, उस देश पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. इसमें कोई अपवाद नहीं होगा." यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब अमेरिका और कई ब्रिक्स देशों के बीच 9 जुलाई की समयसीमा से पहले व्यापार वार्ताएं अंतिम चरण में हैं.

स्थिति पर नजर

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत और इंडोनेशिया जैसे प्रमुख ब्रिक्स सदस्य अंतिम समय में अमेरिका के साथ व्यापार समझौते करने के प्रयास में लगे हुए हैं, ताकि टैरिफ बढ़ोतरी से बचा जा सके. प्रशासन की ओर से यह स्पष्ट किया गया है कि फिलहाल ब्रिक्स पर अतिरिक्त 10% शुल्क लागू नहीं किया जा रहा, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

25% टैरिफ लगाने की घोषणा 

वहीं, दूसरी ओर ट्रंप प्रशासन ने जापान और दक्षिण कोरिया पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. ट्रंप ने इन देशों को लिखे पत्रों में कहा कि यदि वे जवाबी कार्रवाई के रूप में अपने टैरिफ बढ़ाते हैं, तो जितना प्रतिशत वे बढ़ाएंगे, उतना ही अमेरिका अपने मौजूदा 25% शुल्क पर और जोड़ देगा.

धमकी की हुई आलोचना 

ये पत्र सोमवार को Truth Social पर सार्वजनिक किए गए, जो सीधे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग को संबोधित थे. ट्रंप ने लिखा, "यदि आप किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो जो भी प्रतिशत आप बढ़ाते हैं, वह हमारे 25% पर जोड़ दिया जाएगा." दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने ट्रंप की धमकी की आलोचना की है और इसे "निराशाजनक" करार दिया है. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स किसी देश के खिलाफ गठबंधन नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य वैश्विक सहयोग है.