menu-icon
India Daily

Trump on BRICS: ट्रंप ने इन 14 देशों पर लगाए भारी टैरिफ, जानें किस देश पर लगेगा कितना टैरिफ

Trump on BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ व्यापार समझौते के करीब पहुंचने की बात कही है. साथ ही अमेरिका ने व्यापार घाटा कम करने के लिए 14 देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की है. BRICS से जुड़े देशों को ट्रंप ने अतिरिक्त टैरिफ की चेतावनी भी दी है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Donald Trump
Courtesy: Social Media

Trump on BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया है कि अमेरिका भारत के साथ व्यापार समझौते के बेहद करीब है. उन्होंने यह घोषणा इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक निजी डिनर के दौरान की. यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने व्यापार घाटा कम करने के प्रयास में 14 देशों से आयात पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप ने कहा, "हम भारत के साथ एक समझौते के करीब हैं. हमने यूनाइटेड किंगडम और चीन के साथ पहले ही समझौते कर लिए हैं." उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जो देश अमेरिका के व्यापार शर्तों को नहीं मानेंगे, उन्हें टैरिफ नोटिस भेजा जाएगा.

वैध कारण होने पर मिल सकती है छूट

उन्होंने कहा, "जिन देशों से हमारी बात नहीं बनती, उन्हें हम पत्र भेजते हैं जिसमें उन्हें बताया जाता है कि उन्हें कितना टैरिफ चुकाना होगा." हालांकि ट्रंप ने भारत के साथ संभावित समझौते की विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि कुछ देशों के पास वैध कारण होने पर उन्हें कुछ छूट दी जा सकती है. ट्रंप ने कहा "अगर किसी के पास कोई वजह है, तो हम थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। हम अनुचित नहीं होंगे.

इन देशों में नये टैरिफ की घोषणा

सोमवार को ट्रंप प्रशासन ने जापान, दक्षिण कोरिया, म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाखस्तान, मलेशिया, ट्यूनीशिया, इंडोनेशिया, बोस्निया, बांग्लादेश, सर्बिया, कंबोडिया और थाईलैंड से आयात पर नए टैरिफ की घोषणा की. इन देशों पर टैरिफ 1 अगस्त से लागू होंगे.

नई टैरिफ दरों के अनुसार:

जापान और दक्षिण कोरिया पर 25%

म्यांमार और लाओस पर 40%

दक्षिण अफ्रीका पर 30%

कजाखस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया पर 25%

इंडोनेशिया पर 32%

बोस्निया और सर्बिया पर 30% और 35%

बांग्लादेश पर 35%

कंबोडिया और थाईलैंड पर सबसे ज्यादा 36% टैक्स लगेगा.

ब्रिक्स देशों को चेतावनी

इसके अलावा, ट्रंप ने BRICS देशों को चेतावनी दी है कि अगर कोई देश "एंटी-अमेरिकन नीतियों" का समर्थन करता है, तो उसे 10% अतिरिक्त टैरिफ देना होगा. ट्रंप ने कहा कि किसी भी देश को छूट नहीं दी जाएगी.