menu-icon
India Daily

टैरिफ पर नया तोहफा देंगे ट्रंप! पीएम मोदी से जल्द होगी मुलाकात

व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में ओवल ऑफिस में दीया जलाते हुए ट्रंप ने कहा, मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
modi trump
Courtesy: Social Media

Indai-US Trade Deal: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई फोन वार्ता का जिक्र किया. ट्रंप ने दावा किया कि भारत रूस से तेल खरीद को काफी हद तक कम कर रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने मोदी को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्ते हैं, जो व्यापार और क्षेत्रीय शांति जैसे मुद्दों पर आधारित हैं. 

व्हाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में ओवल ऑफिस में दीया जलाते हुए ट्रंप ने कहा, "मैंने आज प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. वह रूस से ज़्यादा तेल नहीं खरीदेंगे. वह भी उस युद्ध (रूस और यूक्रेन के बीच) को ख़त्म होते देखना चाहते हैं. वे ज़्यादा तेल नहीं खरीदेंगे."

भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का श्रेय खुद को दिया

दिवाली इवेंट में ट्रंप ने एक पुरानी बात को फिर छेड़ा, जब उन्होंने कहा कि उन्होंने मोदी से "पाकिस्तान के साथ कोई युद्ध न हो" पर चर्चा की. उन्होंने मई में भारत-पाकिस्तान संघर्ष को रोकने का श्रेय खुद को दिया, जो 50 बार से ज्यादा दोहरा चुके हैं. ट्रंप ने जोर देकर कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच कोई युद्ध नहीं है. यह बहुत अच्छी बात है." लेकिन भारत ने हमेशा जोर दिया है कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय वार्ता ही रास्ता है और परमाणु छत्रछाया में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

पीएम मोदी ने फोन कॉल का दिया जवाब

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के फोन कॉल का जवाब दिया. उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और हार्दिक दिवाली शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद. इस प्रकाश पर्व पर, हमारी दोनों महान लोकतंत्र आशा की किरण बिखेरते रहें और हर रूप में आतंकवाद के खिलाफ एकजुट रहें." मोदी का यह संदेश अमेरिका की पाकिस्तान से बढ़ती नजदीकी के बीच महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जो आतंकवाद निर्यात के लिए जाना जाता है. उन्होंने तेल खरीद या व्यापार पर कुछ नहीं कहा, बल्कि भारत-अमेरिका साझेदारी और आतंकवाद विरोधी एकता पर फोकस किया.

आसियान बैठक के बाद, ट्रंप द्विपक्षीय वार्ता के लिए जापान भी जाएंगे. इसके बाद वे दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में अपनी एशिया यात्रा समाप्त करेंगे, जहांउनके चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने की उम्मीद है. रूस, चीन और भारत के नेता ट्रंप से मिलने से कतराते दिख रहे हैं.