Bigg Boss 19

Pakistan Attack: पाकिस्तान ने की एयर स्ट्राइक, 3 अफगान क्रिकेटर समेत 8 लोगों की मौत

Pakistan Attack: पाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत हो गई. जिसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस ले लिया है. ACB ने इस हमले को पाकिस्तानी शासन का कायराना कदम बताया. कप्तान राशिद खान, फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

@ani_digital X account
Km Jaya

Pakistan Attack: पाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत हो गई. जिसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस ले लिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अनुसार, खिलाड़ी एक दोस्ताना मैच में भाग लेने के लिए उरगुन से पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी पक्तिका प्रांत के शराना गए थे. एसीबी ने कहा कि उरगुन लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया और इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला बताया.

बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों की पहचान 'कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून' के रूप में की है और बताया कि हमले में पांच अन्य लोग भी मारे गए. घटना के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई. एसीबी ने कहा कि वह अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए इसे एक बड़ी क्षति मानता है. और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करता है.

फजलहक फारूकी ने व्यक्त किया दुख

अफगान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फजलहक फारूकी ने सोशल मीडिया पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए लिखा. 'इन अत्याचारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य और अक्षम्य अपराध है.' एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मोहम्मद नबी ने टिप्पणी की, 'यह घटना न केवल पक्तिका के लिए, बल्कि पूरे अफगान क्रिकेट परिवार और पूरे राष्ट्र के लिए एक त्रासदी है.'