menu-icon
India Daily

Trump Zelensky Meeting: यूक्रेन को ये खतरनाक मिसाइल सौंपेगा अमेरिका! ट्रंप के इस कदम से बढ़ सकती है रूस की परेशानी

Trump Zelensky Meeting: दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुख के बीच बैठक होनेवाली है, तो ये चर्चा है कि अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल सौंप सकता है, जिससे रूस की परेशानी बढ़ सकती है. 

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Trump-Zelensky meeting
Courtesy: X

Trump Zelensky Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यूक्रेनी राष्ट्रपति की मेज़बानी करने वाले हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ होने वाली इस मुलाकात में अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा रूस-यूक्रेन युद्ध पर व्यापक चर्चा होने की उम्मीद है, जिससे दोनों देशों के बीच जारी जंग पर ब्रेक लगाया जा सके. वही दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुख की होनेवाली मुलाकात से पहले चर्चा है कि अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल सौंप सकता है. अमेरिका के इस कदम से रूस को परेशानी हो सकती है। 

यूक्रेन के राष्ट्रपति से होनेवाले मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से फ़ोन पर बात की. उन्होंने यूक्रेन युद्ध की समाप्ति के बाद व्यापार पर बात की. यह दोनों नेताओं के बीच दो महीने बाद हुई पहली संवाद थी, और इसे यूक्रेन युद्ध के समापन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति से मुलाकात से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे टॉमहॉक मिसाइल देने से पहले यह जानना चाहेंगे कि यूक्रेन उनका इस्तेमाल कैसे करना चाहता है, क्योंकि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को और बढ़ाना नहीं चाहते। ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने इस मुद्दे पर किसी हद तक फैसला कर लिया है। अब जबकि दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुख के बीच बैठक होनेवाली है, तो ये चर्चा है कि अमेरिका यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइल सौंप सकता है, जिससे रूस की परेशानी बढ़ सकती है. 

क्या है टॉमहॉक मिसाइल?

टॉमहॉक एक मध्यम दूरी की सबसोनिक क्रूज मिसाइल है, जिसे अमेरिकी नौसेना के जहाजों और पनडुब्बियों से प्रक्षेपित किया जाता है। यह लंबी दूरी की, दूर तक मार करने की क्षमता प्रदान करती है। अगर अमेरिका इसे यूक्रेन को सौंपता है और यूक्रेन इसका इस्तेमाल रूस के खिलाफ करता है, तो इससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ सकता है. हालांकि हाल के दिनों में ट्रंप का रूख दुनिया भर में चल रहे युद्धों को रुकवाने का है.