menu-icon
India Daily

Pakistan Attack: पाकिस्तान ने की एयर स्ट्राइक, 3 अफगान क्रिकेटर समेत 8 लोगों की मौत

Pakistan Attack: पाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत हो गई. जिसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस ले लिया है. ACB ने इस हमले को पाकिस्तानी शासन का कायराना कदम बताया. कप्तान राशिद खान, फजलहक फारूकी और मोहम्मद नबी ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Afghan cricketers
Courtesy: @ani_digital X account

Pakistan Attack: पाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेटरों की मौत हो गई. जिसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस ले लिया है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के अनुसार, खिलाड़ी एक दोस्ताना मैच में भाग लेने के लिए उरगुन से पाकिस्तान सीमा के पास पूर्वी पक्तिका प्रांत के शराना गए थे. एसीबी ने कहा कि उरगुन लौटने के बाद, एक सभा के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया और इसे पाकिस्तानी शासन द्वारा किया गया एक कायराना हमला बताया.

बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों की पहचान 'कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून' के रूप में की है और बताया कि हमले में पांच अन्य लोग भी मारे गए. घटना के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी गई. एसीबी ने कहा कि वह अफगानिस्तान के खेल समुदाय, उसके खिलाड़ियों और क्रिकेट परिवार के लिए इसे एक बड़ी क्षति मानता है. और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना और एकजुटता व्यक्त करता है.

 

त्रिकोणीय श्रृंखला से हटने का निर्णय

इसमें आगे कहा गया है कि अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला से हटने का निर्णय पीड़ितों के प्रति सम्मान के संकेत के रूप में लिया गया है. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'अफगानिस्तान पर हाल ही में हुए पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से मुझे गहरा दुख हुआ है.'

नागरिकों और क्रिकेटरों निशाना बनाना  अनैतिक

'यह एक ऐसी त्रासदी है जिसने महिलाओं, बच्चों और उन महत्वाकांक्षी युवा क्रिकेटरों की जान ले ली, जिन्होंने विश्व मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखा था.' नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर है. ये अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी कार्य मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन का प्रतिनिधित्व करते हैं और इन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने लिखा, 'अनमोल निर्दोष लोगों की मृत्यु के मद्देनजर, मैं पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत करता हूं. मैं इस कठिन समय में अपने लोगों के साथ हूं. हमारी राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए.'

फजलहक फारूकी ने व्यक्त किया दुख

अफगान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर फजलहक फारूकी ने सोशल मीडिया पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए लिखा. 'इन अत्याचारियों द्वारा निर्दोष नागरिकों और हमारे घरेलू क्रिकेट खिलाड़ियों का नरसंहार एक जघन्य और अक्षम्य अपराध है.' एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मोहम्मद नबी ने टिप्पणी की, 'यह घटना न केवल पक्तिका के लिए, बल्कि पूरे अफगान क्रिकेट परिवार और पूरे राष्ट्र के लिए एक त्रासदी है.'