menu-icon
India Daily

बुरी तरह घिरा पाकिस्तान, अब अफगानिस्तान ने बॉर्डर पर शुरू की ताबड़तोड़ फायरिंग, चौकियों पर किया कब्जा; जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान सीम पर टैंक तैनात किए और अफगानिस्तान की सीमा पर बनी चौकियों को तोपों से निशाना बनाया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Tension flares up on Afghanistan-Pakistan border heavy firing from both sides, tanks deployed

भारत के बाद अब अफगानिस्तान पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार है. गुरुवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच फिर से तनाव भड़क गया. दोनों देशों की सेनाएं अफगानिस्तान के बरमाचा सीमा क्षेत्र में एक-दूसरे के सामने आ गईं और ताबड़तोड़ फायरिंग की. ये इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के समानांतर स्थित है.

नई चौकियां बनाने से बिगड़े हालात

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर पर नई चौकियां बनाने से विवाद गहरा गया है, उन्होंने कहा कि सुबह कुछ समय के लिए गोलीबारी रुकी थी लेकिन दोपहर बाद हालात फिर से खराब हो गए.

पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे के बाद झड़पें फिर से शुरू हो गईं, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के अंतरिम प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस झड़प की पुष्टि की है.  सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान सीम पर टैंक तैनात किए और अफगानिस्तान की सीमा पर बनी चौकियों को तोपों से निशाना बनाया.

एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर राज करने बाले तालिबान के लड़ाके आज एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं, दोनों एक-दूसरे के सैनिकों की मौत पर जश्न मनाते हैं. दरअसल, अफगानिस्तान,  तालिबान समर्थक TTP पाकिस्तान में उसकी फौजी चौकियों पर कब्जा जमा रहा है जिसको लेकर दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया है.