भारत के बाद अब अफगानिस्तान पाकिस्तान को सबक सिखाने को तैयार है. गुरुवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सेनाओं के बीच फिर से तनाव भड़क गया. दोनों देशों की सेनाएं अफगानिस्तान के बरमाचा सीमा क्षेत्र में एक-दूसरे के सामने आ गईं और ताबड़तोड़ फायरिंग की. ये इलाका पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के समानांतर स्थित है.
नई चौकियां बनाने से बिगड़े हालात
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शाम साढ़े चार बजे के बाद झड़पें फिर से शुरू हो गईं, जिसमें दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हुई. अफगानिस्तान के हेलमंद प्रांत के अंतरिम प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस झड़प की पुष्टि की है. सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने इस दौरान सीम पर टैंक तैनात किए और अफगानिस्तान की सीमा पर बनी चौकियों को तोपों से निशाना बनाया.
🚨BREAKING: Armed clashes took place this afternoon at the Pakistan-Afghanistan International Border in Chagai district of Rakhshan, Balochistan between Pakistani border paramilitary and Afghan Taliban border militias, opposite Bahram Chah in Afghanistan pic.twitter.com/kqY4yjy34M
— The Daily CPEC (@TheDailyCPEC) May 29, 2025
एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर राज करने बाले तालिबान के लड़ाके आज एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके हैं, दोनों एक-दूसरे के सैनिकों की मौत पर जश्न मनाते हैं. दरअसल, अफगानिस्तान, तालिबान समर्थक TTP पाकिस्तान में उसकी फौजी चौकियों पर कब्जा जमा रहा है जिसको लेकर दोनों देशों में तनाव चरम पर पहुंच गया है.