menu-icon
India Daily

'लाहौर ले लो, आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे', भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तानियों ने खुद की सरकार का उड़ाया मजाक

भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तानी खुद की ही सरकार का मजाक उड़ा रहे है. इस शख्स ने एक्स पर लिखा- 'सबसे मजेदार बात तो यह है कि ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे भारत हमें धमकी दे सके लेकिन हम पहले से ही अपनी सरकार के हाथों पीड़ित नहीं हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
'लाहौर ले लो, आधे घंटे बाद खुद वापस कर जाओगे', भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तानियों ने खुद की सरकार का उड़ाया मजाक
Courtesy: social media

Pakistanis Fun Of Their Own Government: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान को कई बड़े झटके दिए है. जिसमें सिंधु जल संधि को स्थगित करने और अटारी सीमा चौकी बंद करने जैसे कई बड़े फैसले है. भारत सरकार के इन फैसलों से पाकिस्तान में हलचल पैदा हो गई है. भारत के इन फैसलों के बाद पाकिस्तान ने भी 1972 के शिमला समझौते को रद्द करने की घोषणा की.अब ऐसे में सोशल मीडिया पर भी लोगों के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. हाल ही में एक्स पर एक शख्स न ऐसा पोस्ट कर दिया जिसमें लोग उसकी पोस्ट देखकर काफी मजे ले रहे हैं. 

इतना ही नहीं पाकिस्तान के लोग भी सोशल मीडिया पर अपनी ही सरकार की खिल्ली उड़ा रहे हैं. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तानी खुद की ही सरकार का मजाक उड़ा रहे है. इस शख्स ने एक्स पर लिखा- 'सबसे मजेदार बात तो यह है कि ऐसी कोई भी चीज नहीं है जिससे भारत हमें धमकी दे सके लेकिन हम पहले से ही अपनी सरकार के हाथों पीड़ित नहीं हैं. पानी रोक लोगे? वैसे ही नहीं आता. मार दोगे? हमारी सरकार मर ही रही है.लाहौर ले लो गे? ले लो आधे घंटे बाद खुद वापसी कर जाओगे.'

इस पोस्ट को देखने के बाद काफी लोग कमेंट कर रहे हैं. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- 'भाई इतना भी सच नहीं बोलना था', वहीं दूसरे शख्स ने लिखा- इतना भी सच मत भूल भाई. जो हाल तेरा, उधर हो रहा है...वो हाल हमारा भी, इधर हो रहा है. अपने भाइयों, बहनों (का इंतजार कर रहे हैं कि वे मुझसे आपके देश या बांग्लादेश जाने के लिए कहें..'