Philippines Earthquake: शुक्रवार की सुबह फिलीपींस के दक्षिणी हिस्से में स्थित मिंडानाओ नामक बड़े द्वीप पर जोरदार भूकंप आया. इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई. यह जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) द्वारा दी गई. भूकंप सुबह 7:03 बजे (स्थानीय समय) आया और यह जमीन से लगभग 90 किलोमीटर की गहराई में शुरू हुआ.
भूकंप का एपिसेंटर नक्शे के अनुसार 9.73°N लैटीट्यूडऔर 126.20°E लॉन्गिट्यूड पर स्थित था. अभी तक किसी व्यक्ति के घायल होने या किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है. हालांकि, स्थानीय प्रशासन स्थिति का जायजा ले रहा है और यह देखने के लिए सतर्क है कि कहीं कोई और झटके तो नहीं आ रहे.
बता दें कि 10 अक्टूबर को भी यहां पर दो बार भूकंप आया था. पहले भूकंप की तीव्रता 7.4 थी, जिससे लैंडस्लाइड हुए. इस दौरान करीब 7 लोगों की मौत हो गई. तट के पास रहने वाले लोगों को सुनामी की चेतावनी दी गई और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया था. फिर कुछ समय बाद ही दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 6.8 थी. इसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई. ये दोनों भूकंप समुद्र के नीचे स्थित फिलिपीन ट्रेंच नाम की बड़ी जियोलॉजिकल क्रैक के कारण आए थे, जहां धरती की टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं.
फिलिपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी (PHIVOLCS) के प्रमुख टेरेसीटो बाकोलकॉल के अनुसार, ये भूकंप समुद्र के नीचे करीब 37 किलोमीटर की गहराई में माने नामक कस्बे के पास आए थे.
फिलीपींस अक्सर भूकंप और ज्वालामुखी की घटनाओं का सामना करता है क्योंकि यह देश पैसिफिक रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जहां धरती की प्लेट्स लगातार हिलती-डुलती रहती हैं.