menu-icon
India Daily

प्रिंस एंड्रयू ने 17 साल की उम्र में पहली बार मेरे साथ किया घिनौना सेक्स! सुसाइड करने वाली पीड़िता की आत्मकथा में सनसनीखेज खुलासे

ग्रिफे अपनी मौत से पहले किताब पर काम कर रही थीं. अब इस किताब से कुछ सनसनीखेज चीजें सामने आई हैं. ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू का व्यवहार ऐसा था मानो 17 वर्षीय वर्जीनिया गिफ्रे के साथ यौन संबंध बनाना उनका जन्मसिद्ध अधिकार हो, यह आरोप उनकी मरणोपरांत लिखी गई आत्मकथा में लगाया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virginia Giuffre
Courtesy: Social Media

Prince Andrew: वर्जिनिया गिफ्रे का इस साल अप्रैल में 41 साल की उम्र में निधन हो गया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. गिफ्रे ने ब्रिटेन ने प्रिंस एंड्रयू और जेफरी एपस्टीन पर आरोप लगाया था कि जब वह नाबालिग थीं तो उनका यौन शोषण किया गया. 2011 में गिफ्रे ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया था. 

ग्रिफे अपनी मौत से पहले किताब पर काम कर रही थीं. अब इस किताब से कुछ सनसनीखेज चीजें सामने आई हैं. ब्रिटेन के राजकुमार एंड्रयू का व्यवहार ऐसा था मानो 17 वर्षीय वर्जीनिया गिफ्रे के साथ यौन संबंध बनाना उनका जन्मसिद्ध अधिकार हो, यह आरोप उनकी मरणोपरांत लिखी गई आत्मकथा में लगाया गया है.

एंड्रयू के साथ तीन अलग-अलग मौकों पर यौन संबंध बनाए

"नोबडीज गर्ल: ए मेमॉयर ऑफ सर्वाइविंग एब्यूज एंड फाइटिंग फॉर जस्टिस" में जेफरी एपस्टीन कांड की केंद्र में रही महिला गिफ्रे ने कहा है कि उसने एंड्रयू के साथ तीन अलग-अलग मौकों पर यौन संबंध बनाए थे, जिसमें वह समय भी शामिल है जब वह 18 वर्ष से कम उम्र की थी. गिफ्रे उस समय सार्वजनिक रूप से चर्चित हुईं जब उन्होंने आरोप लगाया कि बदनाम अमेरिकी फाइनेंसर एपस्टीन ने उन्हें यौन दास के रूप में इस्तेमाल किया तथा एंड्रयू ने उन पर हमला किया.

65 वर्षीय एंड्रयू ने गिउफ्रे के आरोपों का बार-बार खंडन किया है और करोड़ों डॉलर का समझौता भुगतान करके मुकदमे से बचने में सफल रहे हैं. द गार्जियन द्वारा प्रकाशित अंशों में गिफ्रे ने मार्च 2001 में लंदन में राजा चार्ल्स तृतीय के छोटे भाई राजकुमार से हुई मुलाकात का वर्णन किया है. एंड्रयू को कथित तौर पर उसकी उम्र का अनुमान लगाने की चुनौती दी गई थी, जिसका उसने सही अनुमान लगाया और स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "मेरी बेटियां तुमसे थोड़ी ही छोटी हैं."

अपनी किताब में लगाए आरोप

गिफ्रे और एंड्रयू बाद में मध्य लंदन के ट्रैम्प नाइट क्लब में गए, जहां उन्होंने कहा कि वह "एक अनाड़ी नर्तक था, और मुझे याद है कि उसे बहुत पसीना आता था". गिफ्रे ने अगले सप्ताह प्रकाशित होने वाली अपनी किताब में आरोप लगाया है कि बाद में वे एपस्टीन की सहयोगी और पूर्व प्रेमिका गिस्लेन मैक्सवेल के लंदन स्थित घर लौट आए, जहां उन्होंने यौन संबंध बनाए.

'यौन संबंध बनाना उसका जन्मसिद्ध अधिकार मानता था'

उन्होंने लिखा, "वह काफी मिलनसार था, लेकिन फिर भी अधिकारपूर्ण था मानो वह मानता हो कि मेरे साथ यौन संबंध बनाना उसका जन्मसिद्ध अधिकार है." अगली सुबह मैक्सवेल ने कथित तौर पर उससे कहा: "तुमने अच्छा किया. राजकुमार ने खूब मजा किया. उस आदमी की सेवा करने के लिए 15,000 डॉलर का भुगतान किया था जिसे टैब्लॉयड्स ने रैंडी एंडी कहा था."

कम उम्र की लड़कियों की भर्ती

63 वर्षीय मैक्सवेल को एपस्टीन के लिए कम उम्र की लड़कियों की भर्ती करने के आरोप में 2022 में अमेरिका में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. अमेरिकी और ऑस्ट्रेलियाई नागरिक गिफ्रे की 25 अप्रैल को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया स्थित उनके फार्म पर मृत्यु हो गई. एप्स्टीन के साथ एंड्रयू के संबंध ने उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर दिया है तथा उसे राजा के लिए शर्मिंदगी का कारण बना दिया है.

2019 में एक टीवी साक्षात्कार में एंड्रयू  ने गिफ्रे से कभी मिलने से इनकार किया और एपस्टीन के साथ अपनी दोस्ती का बचाव किया. अब वह बहुत कम ही दिखाई देते हैं और उनकी लोकप्रियता रेटिंग अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है.