menu-icon
India Daily

अमेरिका में अंडा चोर का आतंक, 40000 डॉलर के 1 लाख अंडे कर लिए चोरी

अमेरिका में अंडों की भारी कमी के बीच पेंसिल्वेनिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रिनकास्टल स्थित पेटे एंड गैरी ऑर्गैनिक एग्गस कंपनी के लगभग 1 लाख अंडे चोरी हो गए. चोरी हुई इन अंडों की कुल कीमत करीब 40,000 डॉलर (भारतीय रूपयों में लगभग 35 लाख) बताई जा रही है.

Eggs
Courtesy: X

अमेरिका में अंडों की भारी कमी के बीच पेंसिल्वेनिया से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ग्रिनकास्टल स्थित पेटे एंड गैरी ऑर्गैनिक एग्गस कंपनी के लगभग 1 लाख अंडे चोरी हो गए. चोरी हुई इन अंडों की कुल कीमत करीब 40,000 डॉलर (भारतीय रूपयों में लगभग 35 लाख) बताई जा रही है. अमेरिका से इस तरह की खबर चौंकाने वाली है क्योंकि पिछले कुछ समय से वहां पर अंडो की भारी मात्रा में कमी देखी गई है. 

पुलिस कर रही है जांच

स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह चोरी रात करीब 8:40 बजे हुई. हालांकि, इस मामले को लेकर पुलिस के पास ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है और जांच जारी है. अंडा सप्लाई करने वाली कंपनी ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी है और वे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं.  

कंपनी ने एक बयान में कहा, "हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और जल्द से जल्द समाधान के लिए काम कर रहे हैं. फिलहाल जांच जारी रहने के कारण हम इस पर कोई और टिप्पणी नहीं कर सकते." 

अमेरिका में अंडों की भारी कमी
 

गौरतलब है कि अमेरिका में इन दिनों अंडों की भारी कमी चल रही है, जिससे इसके दाम आसमान छू रहे हैं. कुछ स्थानों पर एक दर्जन अंडों की कीमत 7 डॉलर तक पहुंच गई है. अमेरिका में बर्ड फ्लू के कारण लाखों मुर्गियों की मौत हो चुकी है, जिससे अंडा उत्पादन प्रभावित हुआ है. *यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर* के अनुसार, अकेले मिडवेस्ट क्षेत्र में ही अंडों की थोक कीमत 7.08 डॉलर प्रति दर्जन हो चुकी है, जो दो साल पहले की तुलना में सात गुना अधिक है.  

अंडों की मांग में वृद्धि

अंडों की बढ़ती मांग के पीछे एक और कारण है और वो है स्वास्थ्य जागरूकता. कई लोग, खासकर वजन घटाने और डायबिटीज के इलाज के लिए ओजेमपिक जैसी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं, जिससे प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ गई है. इस वजह से भी अंडों की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं.  न्यूयॉर्क सिटी में होल फूड जैसी दुकानों पर अंडों की कीमत 11.99 डॉलर प्रति दर्जन तक पहुंच गई है. इस वजह से कई स्टोर्स ने ग्राहकों के लिए अंडों की खरीद पर सीमाएं भी लगा दी हैं.