हार्वर्ड विश्वविद्यालय के नजदीक शर्मन स्ट्रीट पर शुक्रवार सुबह गोलीबारी की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया. एक अज्ञात साइकिल सवार ने किसी पर गोली चलाई और गार्डन स्ट्रीट की ओर फरार हो गया. हार्वर्ड ने तुरंत शेल्टर इन प्लेस का आदेश दिया, जिसे बाद में हटा लिया गया. पुलिस का कहना है कि कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन जांच तेजी से चल रही है.
सुबह 11 बजे के करीब शर्मन स्ट्रीट पर डेनेही पार्क के पास गोली चली. कैम्ब्रिज पुलिस और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया. विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अलर्ट जारी हुआ कि साइकिल सवार संदिग्ध गार्डन स्ट्रीट की ओर भागा है. लोगों से इलाका खाली करने और घरों में रहने को कहा गया. गोलीबारी की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
🚨 CAMBRIDGE CHAOS: Gunfire near Harvard—bicyclist shoots at person on Sherman St., suspect fleeing toward Garden St. & Harvard Square! 🚨 University on full lockdown: Shelter in place, avoid the Quad. No injuries reported yet—cops hunting the perp. Stay safe, Allston!… pic.twitter.com/dS6kB81WIK
— WATCHTOWER (@news_24_365) October 24, 2025Also Read
हार्वर्ड के छात्रों में इस घटना से घबराहट फैल गई. अलर्ट के बाद भी कुछ छात्र क्वाड में दिखे, लेकिन 11:40 तक इलाका खाली करा लिया गया. रेसिडेंशियल हाउस के स्टाफ ने छात्रों को घरों में रहने की सलाह दी. यह घटना कैंपस की सुरक्षा की नाजुकता को उजागर करती है. शटल बसें भी रुक गईं, जिससे छात्रों की आवाजाही प्रभावित हुई.
कोई सार्वजनिक खतरा नहीं
कैम्ब्रिज पुलिस ने बताया कि कोई सार्वजनिक खतरा नहीं है, लेकिन संदिग्ध की तलाश जारी है. लोग मोबाइल फुटेज शेयर कर रहे हैं और हेल्पलाइन (6174951212) पर सूचनाएं मांगी गई हैं. डेनेही पार्क और आसपास की सड़कें बंद हैं.