menu-icon
India Daily

तुर्की तट पर प्रवासियों से भरी नाव डूबी, कम से कम 14 लोगों की मौत

तुर्की के रिसॉर्ट शहर बोडरम के पास एजियन सागर में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 14 प्रवासियों की मौत हो गई है. कई लोग अभी भी लापता हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Turkish coast
Courtesy: Social Media

इस्तांबुल: तुर्की के रिसॉर्ट शहर बोडरम के पास एजियन सागर में एक नाव के पलट जाने से कम से कम 14 प्रवासियों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले मृतकों की संख्या सात बताई गई थी. मुगला प्रांत के गवर्नर कार्यालय ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार तड़के घटना की सूचना मिलने के बाद तुर्की तटरक्षक बल ने 14 शव बरामद किए.

अधिकारियों ने बताया कि एक अफ़ग़ान नागरिक समेत दो लोगों को बचा लिया गया. एक जीवित बचे व्यक्ति ने अधिकारियों को बताया कि नाव में 18 लोग सवार थे जब उसमें पानी भरने लगा और वह सिर्फ़ दस मिनट बाद ही डूब गई. एक अन्य जीवित बचा व्यक्ति तैरकर पास के सेलेबी द्वीप तक पहुंचने में कामयाब रहा.

लापता प्रवासियों की तलाशी जारी

चार तटरक्षक जहाजों, एक हेलीकॉप्टर और एक विशेषज्ञ गोताखोर टीम की मदद से दो लापता प्रवासियों की तलाश का अभियान जारी है. तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी तट और निकटवर्ती ग्रीक द्वीपों - जिनमें कोस, समोस और लेस्बोस शामिल हैं  के बीच का समुद्री विस्तार यूरोपीय संघ में प्रवेश के लिए सबसे खतरनाक प्रवास मार्गों में से एक बना हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन के लापता प्रवासी परियोजना के अनुसार, इस वर्ष भूमध्य सागर पार करके यूरोप पहुंचने की कोशिश में लगभग 1,400 लोग मारे गए हैं.

अक्सर पलटते हैं प्रवासियों के नाव

कुछ दिन पहले  लीबिया के पूर्वी तट पर रबर से बनी एक प्रवासी नाव डूब गई. हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई. लीबिया लंबे समय से अफ्रीका और मध्य पूर्व से युद्ध और गरीबी से भाग रहे प्रवासियों के लिए यूरोप पहुंचने का मुख्य रास्ता रहा है.