menu-icon
India Daily

मशहूर ‘स्लीपिंग प्रिंस’ ने दुनिया को कहा अलविदा, 20 साल से कोमा में थे सऊदी के शहजादे, 15 साल की उम्र में हुआ था हादसा

सऊदी अरब के 'स्लीपिंग प्रिंस' अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल का 36 साल की उम्र में निधन हो गया. वे पिछले 20 वर्षों से कोमा में थे. 2005 में 15 साल की उम्र में लंदन में हुए एक कार हादसे में उन्हें गंभीर ब्रेन हेमरेज हुआ था, जिसके बाद से वे रियाद के अस्पताल में वेंटीलेटर पर थे.

auth-image
Edited By: Yogita Tyagi
Saudi's 'Sleeping Prince' dies after being in coma

सऊदी अरब के ‘स्लीपिंग प्रिंस’ के नाम से पहचाने जाने वाले प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल का 36 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अपने जीवन के आखिरी 20 साल कोमा में बिताए. उनके परिवार ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा किया, जिसमें कुरान की एक आयत के साथ उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.

प्रिंस के पिता ने लिखा, “हे शांत आत्मा, अपने प्रभु के पास लौट आओ, जो प्रसन्न और संतुष्ट है. मेरे सेवकों के बीच प्रवेश करो और मेरे स्वर्ग में प्रवेश करो.” उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घड़ी है, लेकिन वे अल्लाह की मर्जी पर यकीन रखते हैं.

2005 में कार हादसे के हुए थे शिकार 

प्रिंस अल-वलीद साल 2005 में एक कार हादसे के शिकार हुए थे, जब वह सिर्फ 15 साल के थे. वह उस वक्त लंदन में सैन्य कॉलेज के छात्र थे. दुर्घटना में उन्हें गंभीर ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद उन्हें रियाद के किंग अब्दुलअज़ीज़ मेडिकल सिटी में भर्ती किया गया. तभी से वह कोमा में थे और लगातार वेंटीलेटर सपोर्ट पर रहे.

कभी होश में नहीं आ सके प्रिंस 

हालांकि, इन वर्षों में दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञों ने उनका इलाज करने की कोशिश की, लेकिन वे कभी होश में नहीं आ सके. सोशल मीडिया पर उनकी कुछ वीडियो भी वायरल होती रहीं, जिनमें उनकी हल्की मूवमेंट्स को उम्मीद की किरण माना गया था, लेकिन उनकी हालत में कभी खास सुधार नहीं आया.

 रविवार को आयोजित होगी अंतिम प्रार्थना 

उनकी अंतिम प्रार्थना रविवार को आयोजित की जाएगी और श्रद्धांजलि देने के लिए तीन दिन, रविवार, सोमवार और मंगलवार तक शोक सभाएं रखी जाएंगी. प्रिंस अल-वलीद की यह दुखद कहानी न केवल सऊदी अरब बल्कि पूरी दुनिया के लोगों को झकझोर गई है. 15 साल की उम्र में शुरू हुआ यह संघर्ष आखिरकार 36 साल की उम्र में थम गया.