menu-icon
India Daily

उड़ान भरते ही इंजन में लगी आग, बोइंग विमान की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, वायरल हुआ वीडियो

डल्टा एयरलाइंस के एक 24 साल पुराने बोइंग 767 विमान के इंजन में उड़ान भरते ही आग लग गई. पायलटों ने सतर्कता दिखाते हुए विमान को LAX एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा. किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ. घटना का वीडियो वायरल हो चुका है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
Delta Airlines Engine Fire
Courtesy: Social Media

18 जुलाई को लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुआ डेल्टा एयरलाइंस का एक बोइंग विमान एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गया. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान के बाएं इंजन में आग लग गई, जिसके बाद पायलटों ने तत्परता दिखाते हुए आपात स्थिति घोषित कर दी और विमान को वापस LAX एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विमान बोइंग 767-400 मॉडल का था, जिसकी उम्र करीब 24.6 साल बताई गई है. इसका पंजीकरण नंबर N836MH है और यह दो GE CF6 इंजन से लैस है. इंजन में आग लगने की पुष्टि मिलते ही पायलटों ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी. हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) ने तुरंत रेस्पॉन्स करते हुए रनवे और अग्निशमन सेवाओं को सक्रिय किया.

वायरल हो रहा वीडियो

हालांकि इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लैंडिंग के तुरंत बाद, हवाई अड्डे की आपातकालीन टीमों और अग्निशमन कर्मियों ने सक्रियता दिखाते हुए इंजन में लगी आग को काबू में कर लिया. हादसे में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है, जिससे एक बड़ी त्रासदी टल गई.

 

 

 

लाइव कवरेज में भयावह दृश्य कैद 

यूट्यूब चैनल ‘LA Flights’ के द्वारा किए जा रहे लाइव कवरेज में इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान के बाएं इंजन से आग की लपटें निकलती हुई साफ दिख रही हैं. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विमानन सुरक्षा को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.

डेल्टा एयरलाइंस का आधिकारिक बयान 

डेल्टा एयरलाइंस ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर घटना की पुष्टि की है और कहा है कि यात्री एवं चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों को दूसरी उड़ानों के जरिए गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है.

विमानों की तकनीकी स्थिति पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर विमानन क्षेत्र में सुरक्षा प्रक्रियाओं और पुराने विमानों की तकनीकी स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जांच एजेंसियां अब इस घटना की विस्तृत समीक्षा करेंगी कि आग लगने के पीछे तकनीकी कारण क्या रहे.