menu-icon
India Daily

'पाकिस्तान पूरी दुनिया से छुपाकर कर रहा परमाणु हथियारों का परीक्षण', ट्रंप का सनसनीखेज दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का पर्दाफाश कर दिया है. ट्रंप ने इस्लामाबाद के परमाणु हथियार परीक्षण का राज खोला. जानें उन्होंने अपने इंटरव्यू में क्या कहा.

Shilpa Shrivastava
'पाकिस्तान पूरी दुनिया से छुपाकर कर रहा परमाणु हथियारों का परीक्षण', ट्रंप का सनसनीखेज दावा

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान न्यूक्लियर हथियारों को टेस्ट कर रहा है. यह खुलासा तब हुआ जब कुछ ही समय पहले उन्होंने घोषणा कर बताया था कि अमेरिका भी अपने न्यूक्लियर हथियारों का टेस्ट शुरू करेगा. ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान उन देशों में से एक है जो एक्टिव रूप से न्यूक्लियर हथियारों का टेस्ट कर रहे हैं. उन्होंने इसे दूसरे देशों के बीच एक बड़े पैटर्न का हिस्सा बताया, जिसकी वजह से अमेरिका को भी अपने न्यूक्लियर टेस्ट फिर से शुरू करने की जरूरत है.

ट्रंप ने CBS न्यूज को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें ट्रंप ने कहा ता कि रूस, चीन, नॉर्थ कोरिया और पाकिस्तान समेत कई देश न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं. लेकिन अमेरिका एक ऐसा अकेला देश है, जो ऐसा नहीं करता है. ट्रंप ने कहा, "रूस और चीन न्यूक्लियर टेस्ट कर रहे हैं, लेकिन वो इसके बारे में बता नहीं करते हैं, लेकिन हम इसके बारे में बात करते हैं, हम अलग हैं.” साथ ही ट्रंप ने कहा कि हमें इस बारे में बात करनी होगी.

ट्रंप ने किया न्यक्लियर हथियार टेस्ट करने का फैसला: 

ट्रंप ने आगे कहा कि हम भी टेस्टिंग करेंगे क्योंकि वो भी टेस्टिंग करते हैं और दूसरे भी टेस्टिंग करते हैं. निश्चित रूप से नॉर्थ कोरिया भी टेस्टिंग कर रहा है. पाकिस्तान भी टेस्टिंग कर रहा है. ट्रंप से जब न्यूक्लियर वेपन्स को डेटोनेट करने के बारे में पूछा गया तब ट्रंप ने यह बात कही. ट्रंप ने हाल ही में रूस के एडवांस्ड न्यूक्लियर-कैपेबल सिस्टम के टेस्ट का हवाला दिया. साथ ही न्यूक्लियर हथियारों की टेस्टिंग तुरंत फिर से शुरू करने की भी घोषणा की.

देखा जाए तो यह दोनों न्यूक्लियर पावर के बीच एक बड़ा तनाव है. ट्रंप ने कहा कि आपको यह देखना होगा कि वो कैसे काम करते हैं. उन्होंने टेस्टिंग की बात इसलिए की क्योंकि वो एक टेस्ट करने जा रहे हैं. नॉर्थ कोरिया के साथ-साथ दूसरे देश भी टेस्टिंग कर रहे हैं. अमेरिका अकेला ऐसा देश नहीं हैं, जो टेस्ट कर रहा है. 

ट्रंप का न्यूक्लियर हथियारों पर बयान: 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा करते हुए कहा है कि अमेरिका के पास किसी भू दूसरे देश से ज्यादा न्यूक्लियर वेपन हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ न्यूक्लियर हथियारों को खत्म करने के बारे में बात की गई थी. ट्रंप ने दावा करते हुए कहा कि उनके पास दुनिया को 150 बार उड़ाने जितने हथियार हैं.