menu-icon
India Daily

Russia Ukraine war: रूस-यू्क्रेन जंग हो जाएगी खत्म! जेलेंस्की ने पुतिन को दिया फेस टू फेस मीटिंग का ऑफर, ट्रंप का दबाव कर गया काम?

डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत द्वारा मॉस्को में रूसी नेता से बातचीत के बाद गुरुवार को जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सामने फेस टू फेस मीटिंग का प्रस्ताव रखा. दोनों देशों के बीच युद्ध को तीन साल से भी ज्यादा हो गए हैं.

Volodymyr Zelensky  VS Vladimir Putin
Courtesy: Social media

Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा ऑफर दिया है. उन्होंने पुतिन के सामने बैठक का प्रस्ताव रखा है. डोनाल्ड ट्रंप के विशेष दूत द्वारा मॉस्को में रूसी नेता से बातचीत के बाद गुरुवार को जेलेंस्की ने ये बयान दिया.

ट्रंप ने बुधवार को अपने दूत स्टीव विटकॉफ और पुतिन के बीच हुई बातचीत को बेहद प्रोडेक्टिव बताया था इसके बावजूद अमेरिका की तरफ से रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. भारत समेत कई देशों में 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाए गए हैं.

 ट्रंप से जेलेंस्की ने की फोन पर बात

जेलेस्की ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैंने ट्रंप से फ़ोन पर बात की थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि वह बहुत जल्द पुतिन से मिल सकते हैं और यूरोपीय नेताओं ने भी इस बारे में बात की थी. यूक्रेन बार बार कहता है कि नेताओं के स्तर पर वास्तविक समाधान खोजना वाकई कारगर हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के फॉर्मेट और संबोधित किए जाने वाले मुद्दों की टाइमिंग निर्धारित करना जरूरी है.

 

 

कई नेताओं से बातचीत की जरूरत

यूक्रेनी नेता ने गुरुवार को गुरुवार दिन भर कई नेताओं से बातचीत करने की बात कही है. इसमें जर्मनी की चांसलर फ्रेडरिक मर्ज के साथ-साथ फ्रांसीसी और इतालवी अधिकारियों के साथ भी बातचीत शामिल है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के स्तर पर भी बातचीत होगी. उन्होंने रूस पर हमलावर होते हुए कहा कि जिसने यह युद्ध शुरू किया था, वह(रूस) अपनी आक्रामकता को समाप्त करने के लिए वास्तविक कदम उठाए.