menu-icon
India Daily

Russia Ukraine War: क्या ट्रंप करवाएंगे खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? UAE में होने वाली बैठक पर दुनिया की नजरें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध खत्म होना चाहिए, बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिकी टीम पहले मॉस्को में रूसी अधिकारियों से बात करेगी, फिर यूक्रेनी टीम अमेरिकी प्रतिनिधियों से मिलेगी

auth-image
Hemraj Singh Chauhan

संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE में रूस, यूक्रेन और अमेरिका के बीच पहली त्रिपक्षीय बैठक शुरू होने जा रही है. यह बैठक शुक्रवार से शनिवार तक चलेगी.   2.5 साल से अधिक समय बाद तीनों पक्षों की पहली ऐसी सीधी बातचीत है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के बाद इस बैठक की पुष्टि की. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध खत्म होना चाहिए, बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अमेरिकी टीम पहले मॉस्को में रूसी अधिकारियों से बात करेगी, फिर यूक्रेनी टीम अमेरिकी प्रतिनिधियों से मिलेगी. विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआत में युद्धविराम, कैदियों का आदान-प्रदान, मानवीय सहायता और सैन्य डी-एस्केलेशन पर सहमति बन सकती है.