Russia-Ukraine War: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को एक साथ एक ही मंच पर लाने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से फोन पर बात की. इस दौरान ट्रंप ने मिडिल ईस्ट में शांति बनाए रखने और युद्ध खत्म करने के बारे में चर्चा की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बताया कि ट्रंप इस कोशिश में लगे हैं कि पुतिन और जेलेंस्की एक मंच पर आएं और बातचीत करें.
डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनकी पुतिन के साथ बातचीत काफी पॉजिटिव रही. साथ ही बताया कि पुतिन ने अमेरिका के मिडिल ईस्ट में शांति बनाए रखने की कोशिशों की तारीफ की. साथ ही इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया. ट्रंप का कहना है कि यह रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने में मदद कर सकती है.
ट्रंप ने बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि युद्ध खत्म होने के बाद दोनों देशों के बीच व्यापार संबंध भी सुधारे जाएं. इसके लिए अमेरिका और रूस के उच्च अधिकारी मुलाकात कर सकते हैं. खबरों के अनुसार, अमेरिका की तरफ से विदेश मंत्री मार्को रुबियो समेत कुछ अन्य लोग इस दौरान शामिल होंगे. ट्रंप ने यह भी कहा कि वह पुतिन से हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में भी मिलने वाले हैं.
रूस ने यूक्रेन के कुछ हिस्सों जैसे डोनबास और क्रीमिया पर कब्जा करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसे स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन कहा जा रहा है. खबरों के अनुसार, इस युद्ध में हजारों लोग मारे गए. लाखों लोगों को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा. इसके साथ ही दोनों देशों की अर्थव्यवस्था भी इससे काफी प्रभावित हुई. इसके साथ ही अमेरिका और नाटो ने यूक्रेन को सेना और आर्थिक लिहाज से काफी मदद की.