menu-icon
India Daily

6,000 सैनिकों के शवों की अदला-बदली के लिए सहमत हुए रूस-यूक्रेन

दोनों देशों के बीच 1,000 किलोमीटर लंबी सीमा पर भारी लड़ाई जारी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के क्षेत्रों पर गहरे हमले कर रहे हैं. यूक्रेन का ड्रोन हमला रूस के लिए एक बड़ा झटका था, जिसका अनुमानित नुकसान 2 अरब डॉलर से ज्यादा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Russia Ukraine agreed to exchange bodies of 6000 soldiers

इस्तांबुल के सिरागन पैलेस में सोमवार, 2 जून 2025 को रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने दूसरी बार शांति वार्ता की. यह वार्ता तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने की कोशिश के तहत हुई, जो रविवार को कीव द्वारा मॉस्को के हवाई ठिकानों पर किए गए बड़े ड्रोन हमले के ठीक एक दिन बाद हुई. इस वार्ता में दोनों देशों ने 6,000 मृत सैनिकों के शवों की अदला-बदली पर सहमति जताई. आइए इस वार्ता और इसके आसपास की घटनाओं को समझते हैं.

शांति वार्ता में क्या हुआ?

तुर्की की मेजबानी में हुई यह वार्ता करीब एक घंटे तक चली. तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने इसकी अध्यक्षता की, और तुर्की खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद रहे. यूक्रेन के रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. वार्ता के बाद उमेरोव ने बताया कि दोनों पक्ष 6,000 मृत सैनिकों के शवों की अदला-बदली पर सहमत हुए. इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल और युवा युद्धबंदियों की रिहाई पर भी बात हुई. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हियोर्ही तिखवी ने व्हाट्सएप पर इसकी पुष्टि की.

युद्धबंदियों की रिहाई पर जोर

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने लिथुआनिया के विनियस में कहा कि दोनों देशों ने तुर्की के जरिए दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया और युद्धबंदियों की रिहाई की नई योजना पर काम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा, "हम अपने लोगों को वापस लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं." हालांकि, दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के बयानों से साफ है कि युद्ध को पूरी तरह खत्म करने की शर्तों पर अभी भी गहरे मतभेद हैं.

यूक्रेन का ड्रोन हमला

रविवार, 1 जून 2025 को यूक्रेन ने रूस के भीतर 40 से ज्यादा युद्धक विमानों को नष्ट करने वाला एक बड़ा ड्रोन हमला किया. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के अनुसार, यह हमला रूस के साइबेरिया, आर्कटिक और सुदूर पूर्व के हवाई ठिकानों पर किया गया, जो यूक्रेन से 7,000 किलोमीटर से ज्यादा दूर हैं. जवाब में रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोन हमलों की बौछार की. रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार रात को उनकी वायु रक्षा ने आठ रूसी क्षेत्रों और क्रीमिया में 162 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए.

रूस का जवाबी हमला

उसी दिन रूस ने यूक्रेन पर 80 ड्रोन और दो बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. यूक्रेन की वायु रक्षा ने 52 ड्रोन नष्ट किए. खार्किव शहर के मेयर ने बताया कि एक मिसाइल हमला एक स्कूल के पास हुआ, जिससे एक रिहायशी इलाके को नुकसान पहुंचा. इन हमलों ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया, जिसका असर शांति वार्ता पर भी पड़ा.

युद्ध की स्थिति

दोनों देशों के बीच 1,000 किलोमीटर लंबी सीमा पर भारी लड़ाई जारी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के क्षेत्रों पर गहरे हमले कर रहे हैं. यूक्रेन का ड्रोन हमला रूस के लिए एक बड़ा झटका था, जिसका अनुमानित नुकसान 2 अरब डॉलर से ज्यादा है. दूसरी ओर, रूस की जवाबी कार्रवाई ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया है.