menu-icon
India Daily

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने के संकेत नहीं, शांति वार्ता में सीजफायर की शर्तों पर दिखे भयंकर मतभेद

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को तुर्की के सिरागन पैलेस में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए दूसरी बार सीधी शांति वार्ता की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Russia-Ukraine peace talks

रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों ने सोमवार को तुर्की के सिरागन पैलेस में तीन साल से चल रहे युद्ध को समाप्त करने के लिए दूसरी बार सीधी शांति वार्ता की. यह वार्ता कीव द्वारा मास्को के हवाई अड्डों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले के एक दिन बाद हुई. यूक्रेनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हियोर्ही तिखी ने यूक्रेनी दूतावास के व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट किए गए संदेश में बताया कि यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव ने किया. वार्ता एक घंटे से अधिक समय तक चली.

तुर्की की मध्यस्थता

तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि बैठक स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू हुई, जिसमें तुर्की के विदेश मंत्री हाकन फिदान ने मध्यस्थता की. तुर्की खुफिया एजेंसी के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद थे. हालांकि, यूक्रेनी प्रवक्ता तिखी ने कहा कि बैठक दोपहर 12 बजे शुरू होने वाली थी. इस समय के अंतर को तुरंत स्पष्ट नहीं किया जा सका.

युद्धविराम की शर्तों पर मतभेद
दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारियों के हालिया बयानों से संकेत मिलता है कि युद्ध रोकने की प्रमुख शर्तों पर दोनों पक्षों के बीच गहरे मतभेद हैं. इस बीच, लगभग 1,000 किलोमीटर लंबी अग्रिम पंक्ति पर भयंकर लड़ाई जारी है. दोनों पक्ष एक-दूसरे के क्षेत्र पर गहरे हमले कर रहे हैं. रविवार, 1 जून को यूक्रेन के ड्रोन हमले ने रूस के भीतर 40 से अधिक रूसी विमानों को नष्ट कर दिया, जैसा कि यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने दावा किया. जवाब में, मास्को ने यूक्रेन पर मिसाइलों और ड्रोनों से हमला किया.

हाल के हमले
रूस के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि रविवार रात को रूसी हवाई रक्षा ने आठ रूसी क्षेत्रों और क्रीमिया में 162 यूक्रेनी ड्रोनों को मार गिराया. दूसरी ओर, यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि रूस द्वारा लॉन्च किए गए 80 ड्रोनों में से 52 को नष्ट कर दिया गया. सोमवार सुबह, दो बैलिस्टिक मिसाइलों ने यूक्रेन के खार्किव शहर में एक आवासीय क्षेत्र पर हमला किया, जिसमें एक मिसाइल स्कूल के पास गिरी, जैसा कि शहर के मेयर ने बताया.