Russia Train Accident: रूस में रेल नेटवर्क पर 24 घंटे में दो बड़े हादसे हुए हैं, जिससे देशभर में हड़कंप मच गया है. ताजा मामला रविवार का है, जब दक्षिणी कुर्स्क इलाके में एक मालगाड़ी के गुजरने के दौरान रेलवे ब्रिज टूट गया. हादसे में ट्रेन का एक हिस्सा सड़क पर जा गिरा, जिससे एक ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है. यह जानकारी क्षेत्र के कार्यवाहक गवर्नर ने टेलीग्राम पर दी.
रूस के सांसद अलेक्जेंडर खिनशटेन ने बताया कि ये हादसा झेलेज्नोगोर्स्क जिले में हुआ. उनका कहना है कि ब्रिज उस समय टूटा जब मालगाड़ी का इंजन वहां से गुजर रहा था. इसके पहले शनिवार देर रात एक और भयानक रेल हादसा हुआ था, जब ब्रायंस्क क्षेत्र में एक पैसेंजर ट्रेन पुल के टूटने से पटरी से उतर गई. यह ट्रेन मॉस्को से क्लीमोव जा रही थी और वायगोनिच्स्की जिले में हादसे का शिकार हो गई.
ब्रायंस्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 69 अन्य घायल हैं. मरने वालों में ट्रेन का ड्राइवर भी शामिल है, जिसे डॉक्टरों ने पुष्टि की. शुरुआत में रशियन रेलवे ने इन हादसों को ट्रांसपोर्ट सिस्टम में अवैध हस्तक्षेप बताया था, लेकिन बाद में यह पोस्ट हटा दी गई. इ
सरकारी एजेंसियों ने बताया कि करीब 180 बचावकर्मी रातभर मौके पर मौजूद रहे और मलबे से लोगों को निकालने का काम किया गया.