menu-icon
India Daily

PM मोदी को 'ऑर्डर ऑफ ओमान' में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया, प्रधानमंत्री को मिला 29वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान

ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से सम्मानित किया. यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाला 29वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान है.

Anuj
Edited By: Anuj
Sultan Haitham bin Tariq honored Prime Minister Narendra Modi with the Order of Oman

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय विदेश यात्रा पर हैं. उनकी तीन देशों की इस यात्रा का आखिरी पड़ाव ओमान रहा. जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा पूरी करने के बाद जब प्रधानमंत्री मोदी ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे, तो वहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक ने प्रधानमंत्री मोदी को देश के सबसे बड़े नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ ओमान' से सम्मानित किया. यह सम्मान प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाला 29वां अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान है.

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई

यह सम्मान सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है, बल्कि भारत और ओमान के बीच मजबूत और पुराने रिश्तों का प्रतीक भी माना जा रहा है. यह सम्मान समारोह मस्कट के अल बराका पैलेस में आयोजित हुआ, जहां दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई. इस बैठक में शिक्षा, व्यापार, तकनीक और रणनीतिक साझेदारी जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई.

ये सम्मान पीएम मोदी की अंतरराष्ट्रीय पहचान को दर्शाते हैं

ओमान सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान भारत और ओमान के बीच रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनके योगदान के लिए दिया है. इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी को कई देशों द्वारा बड़े नागरिक सम्मान दिए जा चुके हैं. हाल ही में उन्हें इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान और कुवैत का प्रतिष्ठित सम्मान भी मिल चुका है. ये सभी सम्मान भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय पहचान को दर्शाते हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा?

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-ओमान संबंधों पर बात करते हुए कहा कि शिक्षा और तकनीकी सहयोग दोनों देशों को और करीब ला रहे हैं. उन्होंने बताया कि ओमान में भारतीय शिक्षा व्यवस्था के 50 साल पूरे होना गर्व की बात है. यह उपलब्धि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास और सहयोग को मजबूत करती है.

'बड़े सपने देखने चाहिए'

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत और ओमान भविष्य को ध्यान में रखकर अपने रिश्तों को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों देश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), डिजिटल शिक्षा, नवाचार और स्टार्टअप के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें बड़े सपने देखने चाहिए, लगातार सीखना चाहिए और नए विचारों पर खुलकर काम करना चाहिए, ताकि उनका योगदान समाज और मानवता के लिए उपयोगी बन सके.

भारतीय समुदाय को संबोधित किया

मस्कट दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां रह रहे भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में 700 से ज्यादा भारतीय स्कूलों के छात्र शामिल हुए. खास बात यह रही कि इस वर्ष ओमान में भारतीय स्कूलों की स्थापना के 50 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिससे यह आयोजन और भी खास बन गया. प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय की भूमिका की सराहना की और कहा कि वे भारत और ओमान के बीच एक मजबूत सेतु की तरह काम कर रहे हैं.

सम्बंधित खबर