Sreeleela Celebrations: तेलुगु सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस श्रीलीला के प्री-बर्थडे समारोह ने फैंस में हलचल मचा दी है. 14 जून को 24 साल की होने जा रही श्रीलीला के लिए उनकी मां ने शानदार आयोजन किया. इस दौरान उनकी तस्वीरों ने सगाई की अफवाहें उड़ा दीं. श्रीलीला ने साफ किया कि यह सिर्फ जन्मदिन की रस्म थी.
श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर प्री-बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा कीं है. हरे-सुनहरे रंग की साड़ी में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. भारी हार, झुमके और मांग टीका उनके लुक को और निखार रहे थे. एक तस्वीर में दो लोग उन्हें टोकरी में उठाकर ले जा रहे थे, जबकि वह हंस रही थीं. परिवार ने थुलाभारम रस्म निभाई, जिसमें श्रीलीला को तराजू पर बैठाया गया. राणा दग्गुबाती की पत्नी मिहीका ने भी उन्हें गले लगाकर बधाई दी.
शानदार आयोजन और श्रीलीला के पारंपरिक लुक को देखकर फैंस भ्रमित हो गए. कई लोगों को लगा कि यह सगाई का समारोह है. एक फैन ने लिखा, 'क्या श्रीलीला की शादी हो रही है?' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मेरा जन्मदिन भी 14 जून को है, आपकी शादी कब है?' श्रीलीला ने इन अटकलों को खारिज करते हुए लिखा, 'हम घर पर जन्मदिन ऐसे ही मनाते हैं. प्लानिंग का श्रेय मेरी मां को.'
श्रीलीला की पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया. एक यूजर ने लिखा, 'लीलू मैम, आपका जन्मदिन सबसे खूबसूरत है.' दूसरे ने कहा, 'आपकी मुस्कान देखकर दिल खुश हो गया. जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं.' उनकी तस्वीरों और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. फैंस ने उनके पारंपरिक अंदाज और खुशी की तारीफ की.
श्रीलीला तेलुगु सिनेमा की उभरती हुई सितारा हैं. उन्होंने हाल ही में पुष्पा 2 में स्पेशल सॉन्ग ‘किसिक’ में अपनी अदाओं से दर्शकों को लुभाया. अब वह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. वह कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की एक फिल्म में नजर आएंगी. इस अभी तक शीर्षकहीन फिल्म में कार्तिक रफ लुक में दिखेंगे. यह फिल्म दिवाली 2025 में रिलीज होगी.