किसी भी जंग को शुरू करना आसान होता है लेकिन उसे खत्म करना बेहद मुश्किल. रूस-यूक्रेन की जंग इसका सबसे माकूल उदाहरण है. वैश्विक स्तर पर तमाम कोशिशों के बावजूद यह जंग खत्म नहीं हो पा रही रही है. पिछले करीब चार साल से जारी इस जंग में अब तक जहारों मासूम इस जंग में अपनी जान गवां चुके हैं.
गुरुवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भवन पर हमला किया. यूक्रेन ने कहा कि रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर हमले किए जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और 48 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने एक्स पर लिखा कि रूसी हमले में यूरोपीय संघ के मिशन की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है.
दूसरा सबसे बड़ा हमला
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर एक पोस्ट कर दावा किया, 'यूक्रेन पर एक ही रात में 629 मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए, यही रूस की शांति की अवधारणा है. आतंक और बर्बरता.'
14 people were killed in Russia’s attack on Kyiv, including a two-year-old child and teenagers aged 14 and 17, the head of the Kyiv Regional Military Administration said.
— Visegrád 24 (@visegrad24) August 28, 2025
Last night, Russia launched 629 drones and missiles against Ukraine - the second-largest attack since the… pic.twitter.com/jBeP9ZDun0
रूसी हमले में 14 लोगों की मौत
यूक्रेन ने कहा कि इस हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और 48 लोग घायल हुए हैं. इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यह यूक्रेन पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर दबाव के बिना रूस रुकेगा नहीं.