menu-icon
India Daily

युद्ध शुरू होने के बाद रूस का यूक्रेन पर दूसरा सबसे बड़ा हमला, एक ही रात में दागीं 629 मिसाइलें और ड्रोन, 14 की मौत

गुरुवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भवन पर हमला किया. यूक्रेन ने कहा कि रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर हमले किए जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और 48 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने  एक्स पर लिखा कि रूसी हमले में यूरोपीय संघ के मिशन की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Russia Missile Attack on Ukraine
Courtesy: Russia Missile Attack on Ukraine

किसी भी जंग को शुरू करना आसान होता है लेकिन उसे खत्म करना बेहद मुश्किल. रूस-यूक्रेन की जंग इसका सबसे माकूल उदाहरण है. वैश्विक स्तर पर तमाम कोशिशों के बावजूद यह जंग खत्म नहीं हो पा रही रही है. पिछले करीब चार साल से जारी इस जंग में अब तक जहारों मासूम इस जंग में अपनी जान गवां चुके हैं.

गुरुवार को रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित यूरोपियन यूनियन के प्रतिनिधिमंडल भवन पर हमला किया. यूक्रेन ने कहा कि रूस ने कीव पर बड़े पैमाने पर हमले किए जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हुई है और 48 लोग घायल हुए हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने  एक्स पर लिखा कि रूसी हमले में यूरोपीय संघ के मिशन की एक इमारत को भी नुकसान पहुंचा है.

दूसरा सबसे बड़ा हमला

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक्स पर एक पोस्ट कर दावा किया, 'यूक्रेन पर एक ही रात में 629 मिसाइलों और ड्रोन से हमले किए, यही रूस की शांति की अवधारणा है. आतंक और बर्बरता.'

रूसी हमले में 14 लोगों की मौत

यूक्रेन ने कहा कि इस हमले में कम से  कम 14 लोगों की मौत हुई है और 48 लोग घायल हुए हैं. इस हमले को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यह यूक्रेन पर हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है. उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर दबाव के बिना रूस रुकेगा नहीं.