Russia Attack on Kyiv: रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रहा. अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रूस की ओर से मध्य कीव पर बड़ा हमला किया गया. रूस के हमले से ऊंची अपार्टमेंट इमारत में आग लग गई और पूरे यूक्रेन में ऊर्जा संयंत्रों को नुकसान पहुंचा है.
यूक्रेन के ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि रूसी सेना ऊर्जा अवसंरचना को निशाना बना रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि मरम्मत दल हमलों के प्रभाव को कम करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं. यूक्रेनी वायु सेना की ओर से कहा गया कि देश की राजधानी दुश्मन के बैलिस्टिक मिसाइल हमले और दुश्मन के ड्रोन हमलों की चपेट में है. उन्होंने कीव के निवासियों से आश्रय स्थलों में रहने का आग्रह किया.
कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि हमले की वजह से महत्वपूर्ण अवसंरचना को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कम से कम नौ लोग के घायल होने की जानकारी मिली है. जिनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. क्लिट्स्को ने टेलीग्राम पर कहा कि राजधानी के बाएं किनारे पर बिजली नहीं है. पानी की आपूर्ति में भी समस्याएं हैं.
Ukraine’s Dnepr UNDER ATTACK
— RT (@RT_com) October 9, 2025
Blasts echo while drone becomes FIREBALL and tumbles to ground pic.twitter.com/PRZLBK2TKU
ग्रिंचुक ने हमले की जानकारी देते हुए बताया कि रूसी सेना बिजली ग्रिड पर बड़े पैमाने पर हमला कर रही है. उन्होंने बताया कि ऊर्जा कर्मचारी नकारात्मक परिणामों को कम करने के लिए सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं. जैसे ही सुरक्षा परिस्थितियां अनुकूल होंगी, ऊर्जा कर्मचारी बहाली कार्य के परिणामों को स्पष्ट करना शुरू कर देंगे. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में कीव के कुछ हिस्सों में बिजली गुल होने के क्षण को कैद किया गया है. वहीं दूसरे वीडियो में एक ड्रोन को जमीन पर गिरने से पहले आग के गोले में बदलते हुए दिखाया गया है. रूस की ओर से अब यूक्रेन के रेलवे और ऊर्जा नेटवर्क पर हमले किए जा रहे हैं.