India US Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाए गए टैरिफ के फैसले का एक बार फिर बचाव किया है. व्हाइट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वे भारत पर लगाए गए कुछ टैरिफ हटाने पर विचार कर रहे हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि ऐसा नहीं होगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के रिश्ते अच्छे हैं, लेकिन लंबे समय तक यह रिश्ता एकतरफा रहा है और उनके राष्ट्रपति बनने के बाद इसमें बदलाव आया है.
ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिका से बहुत अधिक टैरिफ वसूल रहा था, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर भारत ने 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. इस वजह से कंपनी को भारत में मोटरसाइकिल बेचने में दिक्कत आई और उसे भारत में अपना प्लांट लगाना पड़ा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की तरफ से पहले कोई टैरिफ नहीं लिया जा रहा था, जिससे भारत को फायदा हो रहा था लेकिन अमेरिका को नुकसान.
Journalist: Will you remove the tariffs on India?
Trump: We get along very well with India. But for many years this was a one-sided relationship pic.twitter.com/xBNjTYpvcm— Shashank Mattoo (@MattooShashank) September 3, 2025Also Read
- Trump Xi Jinping Allegations: बीजिंग में आयोजित सैन्य परेड के बीच, ट्रंप ने लगाया शी जिनपिंग पर ये आरोप, उठाए गंभीर सवाल
- चीन ने विक्ट्री डे परेड पर दुनिया को दिखाई सैन्य ताकत, शी जिनपिंग-किम जोंग उन-पुतिन की तिकड़ी क्या कुछ बड़ा करने वाली है?
- Video: अमेरिकी सेना ने किया कैरिबियन सागर में वेनेजुएला के ड्रग गैंग पर हमला, 11 की मौत
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि अब हालात बदल रहे हैं. उन्होंने बताया कि हजारों कंपनियां अमेरिका में निवेश कर रही हैं. कई कार कंपनियों के कारखाने अमेरिका में निर्माणाधीन हैं. वे चीन, मेक्सिको और कनाडा से यहां आ रही हैं. ट्रंप ने कहा कि कंपनियां तीन कारणों से अमेरिका आ रही हैं . यहां रहकर कारोबार करने की इच्छा, टैरिफ से मिलने वाली सुरक्षा और टैरिफ देने से बचने का अवसर. उन्होंने कहा कि जब ये कंपनियां अमेरिका में उत्पादन करेंगी तो उन्हें कोई टैरिफ नहीं देना पड़ेगा.
ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ अमेरिका का व्यापार असंतुलित रहा है. भारत अपने सामान का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार में भेज रहा था, जबकि अमेरिका को भारत में अपने उत्पाद भेजने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था. जुलाई में अमेरिका ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. इसके बाद 27 अगस्त से भारतीय तेल आयात पर 25 प्रतिशत सेकेंडरी टैरिफ और भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लागू कर दिया गया. इससे दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता पर नकारात्मक असर पड़ा है और तनाव बढ़ गया है.