PM Modi Cyprus Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके साइप्रस दौरे के दौरान देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'The Grand Cross of the Order of Makarios III' प्रदान किया गया. यह सम्मान भारत और साइप्रस के बीच मजबूत होते संबंधों का प्रतीक माना जा रहा है. साइप्रस सरकार ने यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड पीएम मोदी को उनके वैश्विक नेतृत्व, शांति व सहयोग की भावना और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिया.
सम्मान प्राप्त करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मैं इस सम्मान को भारत और साइप्रस के बीच गहरे और मजबूत होते संबंधों को समर्पित करता हूं. यह सम्मान हमारी मित्रता का प्रतीक है.' उन्होंने यह भी कहा कि यह अवॉर्ड केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि दो लोकतांत्रिक देशों की साझेदारी की गवाही देता है.
‘The Grand Cross of the Order of Makarios III’ साइप्रस का सर्वोच्च सम्मान है, जो देश के पहले राष्ट्रपति आर्कबिशप माकारियोस तृतीय के नाम पर दिया जाता है. यह सम्मान केवल उन नेताओं को दिया जाता है जिन्होंने वैश्विक स्तर पर लोकतांत्रिक मूल्यों, शांति और सहयोग को बढ़ावा दिया हो.
Humbled to receive the 'Grand Cross of the Order of Makarios III' of Cyprus. I dedicate it to the friendship between our nations. https://t.co/x4MX3UZbtW
— Narendra Modi (@narendramodi) June 16, 2025
यह सम्मान केवल एक औपचारिक समारोह नहीं, बल्कि भारत और साइप्रस के बीच रणनीतिक सहयोग, सांस्कृतिक साझेदारी और वैश्विक मंच पर एकजुट दृष्टिकोण को भी दर्शाता है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत का अंतरराष्ट्रीय प्रभाव लगातार बढ़ रहा है, और यह सम्मान उसी का एक उदाहरण है.
इस सम्मान के जरिए भारत की वैश्विक स्थिति को भी और बल मिला है. यह संकेत है कि भारत को अब केवल एशियाई शक्ति नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार वैश्विक भागीदार के रूप में देखा जा रहा है.