Pakistan Confession on Operation Sindoor: बुधवार को भारत ने पिछले महीने हुए आतंकवादी हमले का बदला लिया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और PoK में मौजूद 9 आतंकी कैम्प्स पर हमला किया. इसमें कई आतंकवादी मारे गए. साथ ही मसूद अजहर का परिवार भी खत्म हो गया. इस हमले को लेकर जहां भारत में लोग खुशियां मना रहे हैं, वहीं पाकिस्तानी आक्रोश दिखाते नजर आ रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तान के एक स्थानीय निवासी का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने पाकिस्तान के हालातों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं.
इस स्थानीय निवासी का कहना है कि इंडिया ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा है और पाकिस्तान एक भी मिसाइल इंटरसेप्ट नहीं कर सका है. साथ ही पाकिस्तानी मीडिया फेक न्यूज फैलाने में लगा हुआ है. यहां देखें पूरा वीडियो-
पाकिस्तान आवाम का कबूलनामा इंडिया ने घुसकर मारा है। और पाकिस्तान एक भी मिसाइल इंटरसेप्ट नहीं कर सका है। और पाकिस्तानी मीडिया फेक न्यूज़ फैलाने में लगा हुआ है।#OperationSindoor pic.twitter.com/sOV9MAKT5I
— Anvi Shukla (@Anvi__Shukla) May 8, 2025
इस वीडियो में व्यक्ति ने कहा है कि कल रात भारत ने पाकिस्तान पर 24 मिसाइलों से हमला किया. भारत ने सारे टारगेट फिक्स किए थे और उन्हीं टारगेट पर हमला किया गया था. इससे बढ़कर हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तानी सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं कर पाया. एक भी मिसाइल को रोक नहीं सके, हम फेल हो गए. इंडिया को जो हासिल करना था उसने कर लिया है. इंडिया को घुसकर मारना था और उसने घुसकर मारा है.
अब ये न कहें कि इंडिया की तारीफ कर रहे हैं क्योंकि जो हकीकत है वो हकीकत है. आप सुनते आ रहे हैं कि ईरान हजारों मिसाइल फायर करता है, लेकिन इजरायल में जाकर एक या दो ही गिरते हैं क्योंकि इजरायल पहले ही उन्हें इंटरसेप्ट कर लेता है. ऐसा मजबूत सिस्टम है इजरायल का. भारत ने अभी तक हमारे किसी शहर के ऊपर या किसी और जगह हमला नहीं किया है. अगर भारत यह हमला कर देता है तो हम कुछ नहीं कर सकते थे और न ही मिसाइलों को रोक सके थे क्योंकि हमारा सिस्टम कमजोर है.
दूसरी अफवाह यह फैलाई जा रही थी कि रातभर पाकिस्तानी मीडिया लगा हुआ था, सोशल मीडिया पर वीडियो फैलाई जा रही थीं कि पाकिस्तान ने इंडिया के जहाज गिरा दिए हैं. ये सारी वीडियो और फोटो कई महीनों पुरानी हैं. ये सब सर्च किया और ये सब कुछ फेक है.