menu-icon
India Daily

Pakistan Khawaja Asif Statement: क्या पाकिस्तान को अपनी सेना पर विश्वास नहीं? रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान के बाद छिड़ा नया विवाद

Pakistan Khawaja Asif Statement: भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाक-आक्रमित कश्मीर में आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों और लॉन्चपैड सहित आतंकवादी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया. यह ऑपरेशन सिंदूर के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाना था.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Pakistan Khawaja Asif Statement
Courtesy: social media

Pakistan Khawaja Asif Statement: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक अजीब बयान दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उनके देश की सेनाओं ने भारतीय जेट्स, जिनमें राफेल भी शामिल थे, को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गिरा दिया. यह दावा उन्होंने सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में किया, जहां पत्रकार ने पूछा था कि क्या पाकिस्तान के पास इसके समर्थन में कोई साक्ष्य है.

आसिफ ने बिना किसी ठोस प्रमाण के यह दावा किया कि यह सब सोशल मीडिया पर है और यह भारतीय सोशल मीडिया पर प्रकाशित हुआ है, पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर नहीं. उन्होंने कहा, 'यह सब भारतीय मीडिया पर है. जेट्स का मलबा उनके क्षेत्र में गिरा था और यह भारतीय मीडिया में हर जगह है.'

पाकिस्तान का दावा...

इस बयान के बाद, भारत ने पाकिस्तान के इस दावे को खारिज कर दिया. भारत की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट-चेकिंग यूनिट ने यह बताया कि पाकिस्तान के सोशल मीडिया चैनल्स एक पुरानी और अप्रासंगिक तस्वीर को शेयर कर रहे थे, जिसमें एक क्रैश हुआ विमान दिख रहा था, जिसे उन्होंने हाल ही में गिराए गए राफेल जेट के रूप में प्रचारित करने की कोशिश की. यह तस्वीर 2021 में पंजाब के मोगा जिले में एक IAF MiG-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से जुड़ी थी.

भारत का जवाब और पाकिस्तान की स्थिति

भारत ने बुधवार सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाकर आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई की. इस हमले में कई आतंकवादी मारे गए और 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का बदला लिया गया.

पाकिस्तान ने इस हमले को स्वीकार किया और इसके परिणामस्वरूप भारी जनहानि भी हुई. हालांकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश भारत के साथ पूर्ण युद्ध नहीं चाहता. आसिफ ने सीएनएन को बताया, 'हम इस संघर्ष को बढ़ने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं.'

पाकिस्तान का युद्ध की तैयारी का दावा

आसिफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान पूर्ण युद्ध के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'हमने पिछले पखवाड़े से यह कहा है कि हम भारत के खिलाफ कोई आक्रामकता शुरू नहीं करेंगे. अगर हम पर हमला होता है तो हम जवाब देंगे. अगर भारत तनाव कम करता है, तो हम इसे समाप्त कर देंगे.'

राजनाथ सिंह का क्या कहना है?

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई को 'इतिहास' करार दिया और कहा कि यह कार्रवाई 'सटीक, सतर्क और करुणापूर्वक' की गई थी. उन्होंने आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में भारतीय सेना की भूमिका की सराहना की.

पाकिस्तान- 'हम जवाब देने के लिए तैयार हैं'

पाकिस्तान ने इस हमले को अपनी सेनाओं के लिए जवाबी कार्रवाई का कारण बताया. पाकिस्तान के शीर्ष सुरक्षा निकाय ने बुधवार को घोषणा की कि उनकी सेनाओं को भारतीय हमलों के प्रतिशोध में 'किसी भी समय, स्थान और तरीके से कार्रवाई करने की स्वीकृति दी गई है.'