Lawrence Bishnoi Threatens: भारत और पाकिस्तान के गैंगस्टर्स के बीच एक नई दुश्मनी ने गैंगवार की शक्ल ले ली है. लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के बीच तनातनी अब सोशल मीडिया पर खुलेआम धमकियों में बदल गई है. हाल ही में पुर्तगाल में पहली बार भारतीय गैंगस्टर्स के बीच गैंगवार की खबर आई. लॉरेंस गैंग से जुड़े रणदीप मालिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दावा किया कि उनकी गैंग ने रोमी और प्रिंस के ठिकाने पर फायरिंग करवाई है. इसके बाद इस पूरे मामले का वीडियो भी सामने आया.
अब पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने उसके घर पर हमला करवाने की कोशिश की. उसने फेसबुक पर पोस्ट कर कहा कि, 'मेरे फ्लैट पर गुंडे भेजे गए हैं, मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है.' भट्टी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उसने चुनौती देते हुए कहा कि अगर लॉरेंस खुद को डॉन समझता है तो दोबारा गुंडे भेजे.
शहजाद भट्टी ने वीडियो में चेतावनी देते हुए कहा, 'तू एजेंसी का मदारी है. मैं कोई सिद्धू मूसेवाला नहीं हूं. अगर मुझे छू लिया तो तेरे टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा.' इतना ही नहीं, भट्टी ने 5 करोड़ रुपये की मांग भी की और पुर्तगाल वाली फायरिंग का जिक्र छेड़ते हुए लॉरेंस को सीधी धमकी दी.
गौरतलब है कि साल 2024 में दोनों की वीडियो कॉल वायरल हुई थी, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई ने शहजाद को 'ईद मुबारक' दी थी. उस वक्त भट्टी ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा था,
'लॉरेंस मेरा भाई है, उसके लिए जान भी कुर्बान है.' लेकिन इसके बाद खुद लॉरेंस ने वीडियो जारी कर भट्टी से किसी भी तरह की दोस्ती से इंकार कर दिया और उसे 'देश का दुश्मन' बता दिया.
शहजाद भट्टी सिर्फ लॉरेंस ही नहीं, बल्कि भारत में कई मामलों से जुड़ा है. उसने हाल ही में एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को भी धमकी दी थी. इसके अलावा पंजाब में हुए कई ग्रेनेड हमलों में भी उसका नाम सामने आया है. पंजाब पुलिस ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करने की कार्रवाई की, क्योंकि वह लगातार हथियारों के वीडियो और धमकी भरे पोस्ट डाल रहा था.
भट्टी पाकिस्तान का कुख्यात गैंगस्टर है, जिसके तार माफिया और अंडरवर्ल्ड से जुड़े बताए जाते हैं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर हथियारों के वीडियो और गैंगस्टर स्टाइल में धमकी भरे बयान पोस्ट करता है. खबरों के मुताबिक, भट्टी वर्तमान में पाकिस्तान में बैन है और किसी दूसरे देश में शरण लेकर रह रहा है.