menu-icon
India Daily

बीच हाईवे पर कार लॉक कर 'कुंभकर्ण' की नींद सोया ड्राइवर, सड़क पर लगा लंबा जाम, Video में देखें कैसे पुलिस ने तोड़ी नींद

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में एक अजीब घटना हुई. शिकारपुरा थाना क्षेत्र में एक कार चालक ने गाड़ी लॉक कर अंदर ही सो लिया। शुरुआत में लोगों ने सोचा वह आराम कर रहा है, लेकिन धीरे-धीरे कार जाम का कारण बन गई. राहगीरों और पुलिस ने घंटों कोशिश के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Madhya Pradesh Viral Video
Courtesy: X

Madhya Pradesh Viral Video: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में रविवार को एक बेहद अजीबोगरीब वाकया सामने आया , जिसने लोगों को हैरान कर दिया. दरअसल , शिकारपुरा थाना क्षेत्र में इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर दोपहर करीब 3 बजे एक कार चालक ने अपनी गाड़ी एलआईसी ऑफिस के पास खड़ी की , उसे लॉक किया और अंदर ही मजे से सो गया. 

शुरुआत में लोगों को लगा कि ड्राइवर थोड़ी देर आराम कर रहा है, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीतता गया, उसकी कार ट्रैफिक के लिए बड़ी मुसीबत बन गई. गाड़ी सड़क पर खड़ी होने के कारण हाईवे पर धीरे-धीरे लंबा जाम लगने लगा. राहगीरों ने कार का शीशा खटखटाकर और आवाज लगाकर ड्राइवर को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह गहरी नींद में ही सोया रहा. करीब एक घंटे तक लगातार कोशिशों के बाद भी जब ड्राइवर नहीं जागा तो वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. 

मौके पर पहुंची पुलिस 

शिकारपुरा थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने भी काफी देर तक ड्राइवर को आवाज देकर और हिलाकर जगाने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. आखिरकार मजबूरी में पुलिस और स्थानीय लोगों ने कार का पिछला शीशा तोड़कर ड्राइवर को बाहर निकाला. इस घटना की वजह से हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही. 

वाहन चालकों के लिए बनी मुसिबत

चूंकि यह हाईवे बेहद व्यस्त है और रोजाना हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं , इसलिए अन्य वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. कार को हटाकर ट्रैफिक सुचारू करने के बाद पुलिस ड्राइवर को थाने ले गई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ड्राइवर गहरी नींद में क्यों था. घटना का वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और लोग तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं.