menu-icon
India Daily

पाकिस्तान-तालिबान के बीच गोलीबारी, आर्मी कैप्टन समेत 6 सैनिकों की मौत; चलाया गया सैनिटाइजेशन ऑपरेशन

एक बार फिर से खैबर पख्तूनाख्वा में जानलेवा हमला हुआ है. इस हमले में 6 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई है. यहां जानें इस हमले से जुड़ी सारी अपडेट.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Pakistan Taliban Clash India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के कुर्रम जिले में एक बड़ी घटना हुआ. यहां पर अफगान बॉर्डर के पास आतंकवादियों और पाकिस्तानी आर्मी के बीच हुई गोलीबारी में 6 सैनिकों की मौत हो गई, जिसमें एक पाकिस्तानी आर्मी कैप्टन भी शामिल था. मिलिट्री की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के एक बयान के मुताबिक, यह झड़प कुर्रम के डोगर इलाके में एक इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन के दौरान हुई.

बता दें कि इस ऑपरेशन में फिटना अल-ख्वारिज के सदस्यों को निशाना बनाया गया था. यह नाम आर्मी बैन ग्रुप तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादियों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ISPR ने बताया कि इस झड़प में 7 आतंकवादी भी मारे गए. जिन सैनिकों ने अपनी जान गंवाई उनमें मियांवाली के 24 साल के मेडिकल ऑफिसर कैप्टन नोमान सलीम भी शामिल थे.

ये सैनिक हुए शहीद:

आर्मी का कहना है कि उन्होंने यह लड़ाई बहादुरी से लड़ी. इस दौरान उनके 5 साथी शहीद हो गए. ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अन्य सैनिक हवलदार अमजद अली (39, स्वाबी), नायक वकास अहमद (36, रावलपिंडी), सिपाही एजाज अली (23, शिकारपुर), सिपाही मुहम्मद वलीद (23, झेलम) और सिपाही मुहम्मद शाहबाज (32, खैरपुर) थे.

मुठभेड़ के बाद, आर्मी ने इलाके में सैनिटाइजेशन ऑपरेशन चलाया, जिससे इलाके से बचे हुए आतंकवादियों को भी खत्म किया जा सके. ISPR ने आगे कहा कि पाकिस्तान का चल रहा आतंकवाद विरोधी अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक आतंकवाद देश से पूरी तरह खत्म नहीं होगा. इस अभियान का नाम अज्म-ए-इस्तेहकाम है.

खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में बढ़ती समस्याएं:

बता दें कि यह झड़प खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में पाकिस्तान की बढ़ती सुरक्षा समस्याओं को दिखाती है. ये ऐसी जगहें हैं, जहां 2022 के आखिर में TTP द्वारा सरकार के साथ सीजफायर खत्म करने के बाद से आतंकवादी हमलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमले:

काउंटर-टेररिज्म डिपार्टमेंट के मुताबिक, इस साल अब तक खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादी हमलों में करीब 298 लोग मारे गए हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने 2,366 इंटेलिजेंस-बेस्ड ऑपरेशन किए, जिसमें 1,124 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और अलग-अलग मुठभेड़ों में 368 आतंकवादियों को मार गिराया गया.

इसमें यह भी बताया गया है कि साल के दौरान आतंकवाद से जुड़े विभिन्न मामलों में 6,181 संदिग्धों पर आरोप लगाए गए हैं. अब तक 1,287 केस रजिस्टर किए गए हैं, 209 संदिग्धों पर आरोप लगाए गए हैं, और चल रहे अभियानों के दौरान 52 और लोगों को पकड़ा गया है.