menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप का झूठ हुआ बेनकाब, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के गिराए 5 फाइटर जेट, अमेरिकी रिपोर्ट में खुलासा

भारत और पाकिस्तान के बीच इसी साल मई में सैन्य टकराव हुआ था. इस दौरान भारत ने पाकिस्तान के 5 विमान गिराए थे और इसका खुलासा अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट में हुआ है.

Pakistan Fighter Jet
Courtesy: X

नई दिल्ली: मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ छोटा लेकिन तीखा सैन्य टकराव भले ही चार दिनों में खत्म हो गया, लेकिन उसकी चर्चा आज भी थमी नहीं है. खासकर भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा. 

अब अमेरिकी कांग्रेस की एक नई रिपोर्ट ने इस पूरे मामले में नया खुलासा किया है, जिससे अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुराने दावे भी झूठे साबित हो रहे हैं.

अमेरिकी रिपोर्ट ने खोली पोल

अमेरिकी कांग्रेस की ताजा द्विदलीय रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने अपने 5 लड़ाकू विमान खो दिए. वहीं भारत के सिर्फ 3 विमान नुकसान में आए और ये तीनों राफेल नहीं थे.  

यह बात पहले की अमेरिकी खुफिया जानकारी से भी मिलती-जुलती है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तानी J-10 विमानों ने दो भारतीय जेट गिराए थे, जिनमें सिर्फ एक राफेल था.

मुनीर के दावे खोखले

इस रिपोर्ट से साफ हो गया है कि भारत ने हवाई युद्ध में पाकिस्तान पर भारी पड़ा. पाकिस्तान की सेना और वहां के जनरल आसिम मुनीर ने जीत के बड़े-बड़े दावे किए थे लेकिन अब ये दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

ट्रंप का दावा और सच

डोनाल्ड ट्रंप ने उस समय बार-बार कहा था कि भारत-पाकिस्तान के बीच 8 लड़ाकू विमान गिराए गए. 5 नवंबर को मियामी में एक कार्यक्रम में तो उन्होंने कहा था कि पहले 7 थे अब आठवां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. 

ट्रंप ने यह भी दावा किया था कि उन्होंने टैरिफ की धमकी देकर दोनों देशों को युद्ध रोकने पर मजबूर किया. हालांकि, अमेरिकी कांग्रेस की नई रिपोर्ट ट्रंप के इन दावों पर सवाल खड़े करती है. रिपोर्ट के मुताबिक कुल नुकसान 8 नहीं बल्कि पाकिस्तान के 5 और भारत के 3 विमान ही थे. 

चीन का प्रोपेगैंडा भी बेनकाब

रिपोर्ट में एक और अहम बात सामने आई है. कहा गया है कि इस लड़ाई के बाद चीन ने भारी प्रोपेगैंडा चलाया. चीन दावा कर रहा था कि उसके J-10 विमान और PL-15 मिसाइलों ने भारतीय राफेल को आसानी से हरा दिया. 

इसका मकसद सिर्फ अपने हथियार बेचना था. लेकिन अमेरिकी रिपोर्ट इन दावों को पूरी तरह खोखला बता रही है. सच्चाई यह है कि पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, जबकि भारत का नुकसान बेहद कम रहा.