menu-icon
India Daily

खतरे में गाजा युद्धविराम, इजरायली हवाई हमलों में 24 घंटे में 32 फिलिस्तीनी की मौत

युद्धविराम लागू होने के बाद भी गाजा पर हमले जारी हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Gaza
Courtesy: Photo-@mhdksafa

देर अल-बलाह: स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि गाजा के दक्षिणी शहर खान यूनिस में गुरुवार तड़के हुए इजरायली हवाई हमलों में कम से कम चार लोग मारे गए और 18 अन्य घायल हो गए. यह उन हमलों की सीरीज का हिस्सा है जिनमें पिछले 24 घंटों में गाजा में 32 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. 10 अक्टूबर को अमेरिका द्वारा मध्यस्थता से युद्धविराम लागू होने के बाद से ये हमले सबसे घातक रहे हैं.

खान यूनिस में विस्थापित लोगों के लिए बने तंबुओं और गाजा शहर की एक इमारत को निशाना बनाकर किए गए इन हमलों में कई महिलाओं और बच्चों की मौत हो गई. हाल ही में यह तनाव खान यूनिस में इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की घटना के बाद बढ़ा है. इजरायल ने हवाई हमले किए, लेकिन अपने सैनिकों के किसी हताहत होने की सूचना नहीं दी. हमास ने इन हमलों की निंदा करते हुए इन्हें "चौंकाने वाला नरसंहार" बताया और इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी से इनकार किया.

युद्धविराम के बाद भी हमले लगातार जारी

युद्धविराम, होने के बाद भी गाजा पर हमले जारी हैं. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं. युद्धविराम के बाद से गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय जो नागरिकों और उग्रवादियों में कोई अंतर नहीं करता ने 300 से ज़्यादा मौतों की सूचना दी है, यानी औसतन प्रतिदिन सात से ज़्यादा. 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के उग्रवादी हमले के बाद इज़राइल द्वारा शुरू किए गए आक्रमण के बाद से चल रहे संघर्ष में 69,000 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं.

लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों को इजरायल बना रहा निशाना

इसी दौरान इजरायल ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह के ठिकानों और हथियार भंडारों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए, क्योंकि इज़राइली सेना ने हिज़्बुल्लाह पर युद्धविराम समझौतों का उल्लंघन करते हुए अपनी क्षमताओं का पुनर्निर्माण करने का आरोप लगाया था. एक ड्रोन हमले में हिज़्बुल्लाह का एक सदस्य मारा गया और इससे पहले लेबनान के तिरी गांव में हुए एक हमले में एक व्यक्ति मारा गया और कई घायल हो गए, जिनमें पास की एक बस में सवार छात्र भी शामिल थे.

इस बीच, इजरायली बसने वालों ने बेथलहम के पास गुश एत्ज़ियन में एक नई बस्ती बसाई, जिसकी स्थानीय इज़राइली अधिकारियों ने ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की वापसी के रूप में प्रशंसा की. यह घटनाक्रम पश्चिमी तट पर बस्तियों के विस्तार को लेकर चल रहे तनाव के बीच हुआ है, जो इज़राइल-फ़िलिस्तीनी संघर्ष से गहराई से जुड़ा एक विवादास्पद मुद्दा है.