menu-icon
India Daily

ब्राजील में COP30 वेन्यू पर लगी भीषण आग, अब तक 21 लोग घायल

ब्राजील में COP30 क्लाइमेट समिट में गुरुवार को बातचीत में रुकावट आई, जब जगह पर आग लग गई. इसके बाद लोगों को निकालना पड़ा, ठीक उसी समय जब बातचीत करने वाले इंटरनेशनल क्लाइमेट कोशिशों को मजबूत करने के लिए एक डील करने की कोशिश कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Brazil COP30 Venue India Daily Live
Courtesy: X (Twitter)

नई दिल्ली: ब्राजील में COP30 क्लाइमेट समिट में वेन्यू के अंदर आग लग गई. इस वजह से, पूरी बिल्डिंग को खाली कराना पड़ा. इस समिट में बातचीत के दौरान ग्लोबल क्लाइमेट एग्रीमेंट पर पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की जा रही थी. ऑर्गनाइजर के मुताबिक, धुएं में सांस लेने की वजह से 13 लोग बीमार पड़ गए और उनका इलाज किया जा रहा है. फायर अधिकारियों ने कहा कि आग शायद बिजली के सामान के चलते लगी. इसका कारण माइक्रोवेव भी कहा जा रहा है. हालांकि, महज 6 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. 

आग लगने के चलते हजारों लोगों को अभी भी वेन्यू छोड़ना पड़ा. सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों को सुरक्षित रखने और उन्हें बाहर निकालने के लिए ह्यूमन चेन बनाई. इससे पता चलता है कि क्लाइमेट एक्शन के लिए डेडिकेटेड समिट भी हमेशा अपने ही नियमों को फॉलो नहीं करता.

कब लगी आग:

आग दोपहर करीब 2.00 बजे (1700 GMT) एक एग्जिबिशन पवेलियन में लगी. सिक्योरिटी फुटेज के अनुसार, आग दीवारों और छत पर लगे कपड़ों के अंदर के कवर में लगी और इससे ही वो ऊपर तक बढ़ी. इससे छत में एक छेद भी हो गया. इससे कॉरिडोर में धुआं भर गया और लोग चिल्लाते हुए बाहर निकलने की तरफ भागे. महज 6 मिनट में फायरफाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया.  

समिट में तीसरी बड़ी घटना:

यह समिट पिछले हफ्ते शुरू हुआ था. यह तीसरी बड़ी घटना थी. इससे पहले, आदिवासी प्रदर्शनकारियों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. इन प्रदर्शनकारियों ने पहले वेन्यू पर हमला किया और फिर सभी एंट्रेंस को ब्लॉक कर दिया. COP30 के होस्ट ब्राजील और यूनाइटेड नेशंस थे, जिन्होंने क्लाइमेट चेंज को लेकर एक ज्वाइंट स्टेटमेंट दी. उन्होंने कहा कि सिक्योरिटी ने काफी तेजी से काम किया. फायर डिपार्टमेंट ने पूरी जगह को चेक किया और फिर ब्राजील ने रात 8.40 बजे साइट को फिर से खोलने का ऐलान किया.

बता दें कि इससे पहले दिन में, यूनाइटेड नेशंस के सेक्रेटरी-जनरल एंटोनियो गुटेरेस ने सभी देशों से एक डील को फाइनल करने की अपील की. ​​उन्होंने कहा कि दुनिया को फॉसिल फ्यूल पर अपनी डिपेंडेंस को धीरे-धीरे कम करने के लिए क्लियर फैसलों की जरूरत है. समिट में सबसे ज्यादा बात इसी मुद्दे पर हुई है.