नई दिल्ली: वियतनाम के कई मध्य क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. पिछले तीन दिनों में कई इलाकों में 150 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है जिससे हजारों घर पानी में डूब गए हैं. वियतनाम के पर्यावरण मंत्रालय के अनुसार अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है और छह प्रांतों में ये मौतें दर्ज की गई हैं. इसके अलावा नौ लोग अब भी लापता हैं जिनकी तलाश के लिए बचाव दल लगातार काम कर रहे हैं.
कई लोग अपने घरों की छतों पर फंसे हुए हैं और उन्हें सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का प्रयास जारी है. बाढ़ का असर इतना गंभीर है कि 52 हजार से अधिक घर पूरी तरह से पानी में डूब गए हैं और लगभग 62 हजार लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. भूस्खलन ने कई प्रमुख सड़कों को भी अवरुद्ध कर दिया है जिससे राहत और बचाव कार्यों में कठिनाई बढ़ गई है.
This morning’s visuals from Nha Trang City, Khanh Hoa Province, Vietnam, as widespread flooding affects the area. (Nov 20) pic.twitter.com/jRh30tfwgj
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) November 20, 2025
लगभग एक मिलियन घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है और लोगों को अंधेरे में ही समय बिताना पड़ रहा है. प्रभावित इलाकों में कई लोकप्रिय बीच टूरिस्ट स्थल और कॉफी उगाने वाले क्षेत्र शामिल हैं जिन पर भारी असर हुआ है. इस बीच टाइफून कल्मेगी के बारे में चेतावनी जारी की गई है जो पश्चिम उत्तर पश्चिम की दिशा में आगे बढ़ रहा है. वियतनाम न्यूज एजेंसी के अनुसार यह तूफान गुरुवार रात वियतनाम के मध्य तट पर पहुंच सकता है.
वियतनामी मौसम विभाग का कहना है कि तटीय इलाकों में पानी का स्तर 0.3 से 0.6 मीटर तक बढ़ सकता है और तूफान 7 नवंबर (लोकल टाइम) को सुबह 1 बजे तक, टाइफून के क्वांग न्गाई से डाक लाक तक वियतनाम के तट पर आने का अनुमान है.हवा की स्पीड लेवल 12 से लेकर लेवल 15 तक हो सकती है, जो बेहद खतरनाक मानी जाती है.
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के चलते छोटे नदी नालों में फ्लैश फ्लड का खतरा बना हुआ है. मध्य तटीय क्षेत्र, सेंट्रल हाइलैंड और दक्षिणी क्षेत्रों में भूस्खलन, शहरी बाढ़ और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका जताई गई है. जिस तरह की बारिश और तूफान की स्थिति बन रही है उससे राहतकार्य और भी मुश्किल हो सकते हैं.
फिलीपींस के विसायस क्षेत्र, खासकर सेबू इलाके में भी टाइफून कालमेगी का भारी असर देखा गया है. यहां 114 पुष्टि मौतों में से 71 मौतें सेबू क्षेत्र में हुई हैं और कई शहरों और कस्बों में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है. सेबू क्षेत्र अभी भी 30 सितंबर को आए 6.9 तीव्रता के भूकंप से उबर नहीं पाया है जिसमें हजारों लोग विस्थापित हुए थे और कम से कम 79 लोगों की मौत हो गई थी.