menu-icon
India Daily

क्या पाकिस्तान में चल रहा है सत्ता का ‘खामोश तख्तापलट’? सोशल मीडिया पर चर्चा, आतंकिस्तान का आया रिएक्शन 

गृह मंत्री नकवी का कहना है कि इस तरह के झूठे नैरेटिव फैलाने के पीछे कुछ खास साजिशकर्ता हैं, जो देश को अस्थिर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये कैंपेन जानबूझकर जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख को टारगेट करने के लिए चलाया जा रहा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Is there a 'silent coup' going on in Pakistan Discussion on social media, reaction from Aatankistan
Courtesy: Pinterest

Pakistan Coup: पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर उथल-पुथल से घिरी हुई है. सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों ने इस बार राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है. चर्चा है कि देश के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर खुद राष्ट्रपति बनना चाहते हैं और इसके लिए वर्तमान राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को हटाया जा सकता है. इस खबर की आग इतनी तेज है कि दुनियाभर की नजर इस पर टिक गई है. तमाम अटकलों के बीच अब पड़ोसी मुल्क का पहला रिएक्शन भी सामने आया है. 

हालांकि, पाकिस्तान सरकार ने इन सभी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने इस तरह की बातों को अफवाह और दुर्भावनापूर्ण कैंपेन बताया है. उन्होंने साफ कहा कि राष्ट्रपति जरदारी के इस्तीफे या हटाए जाने जैसी कोई चर्चा नहीं हुई है और उनका सेना से संबंध बेहद सम्मानजनक है.

अफवाह या साजिश?

गृह मंत्री नकवी का कहना है कि इस तरह के झूठे नैरेटिव फैलाने के पीछे कुछ खास साजिशकर्ता हैं, जो देश को अस्थिर करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ये कैंपेन जानबूझकर जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख को टारगेट करने के लिए चलाया जा रहा है.

मुनीर का ध्यान देश को मजबूत करने पर

नकवी ने कहा कि फील्ड मार्शल मुनीर का फोकस केवल पाकिस्तान की स्थिरता और मजबूती पर है. अफवाहों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही खबरें सिर्फ ध्यान भटकाने और भ्रम फैलाने के लिए गढ़ी गई हैं.

जरदारी और सरकार के बीच अच्छे रिश्ते

जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो का सरकार से संबंध अच्छा बताया गया है. हाल ही में भारत-पाकिस्तान विवाद के बाद बिलावल एक डेलीगेशन के साथ पाकिस्तान का पक्ष दुनियाभर में रखने भी गए थे. यह सब इस बात का संकेत है कि फिलहाल राष्ट्रपति पद पर कोई संकट नहीं है.