menu-icon
India Daily

एक पर हमला माना जाएगा दोनों देशों पर अटैक.' पाकिस्तान-सऊदी में हुआ नाटो जैसा समझौता

Pakistan Saudi Arabia Defense Deal: पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार को एक अहम रक्षा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसे स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट कहा गया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Pakistan Saudi Arabia Defense Deal

Pakistan Saudi Arabia Defense Deal: पाकिस्तान और सऊदी अरब ने एक नई डिफेंस डील पर साइन किए हैं. इसमें कहा गया है कि किसी भी देश पर होने वाले हमले को दोनों देशों पर हमला माना जाएगा. इसे स्ट्रैटिजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट का नाम दिया गया है. इस समझौते पर सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने साइन किए हैं. बता दें कि शरीफ, क्राउन प्रिंस के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब आए थे.

यह समझौता कतर की राजधानी दोहा में हमास नेताओं पर किए गए इजराइली हवाई हमले के तुरंत बाद हुआ है. अमेरिका के अनुसार, यह हमला एकतरफा है जो इस क्षेत्र में अमेरिका या इजराइल के हितों के अनुकूल नहीं है. इसने खाड़ी क्षेत्र में सिक्योरिटी को लेकर भी चिंता पैदा कर दी गई हैं, जो लंबे समय से अमेरिकी सुरक्षा पर निर्भर रहा है.

क्या है इस समझौता के मुख्य उद्देश्य: 

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य पाकिस्तान और सऊदी अरब के बीच रक्षा सहयोग को मजबूत करना है. साथ ही किसी भी तरह के आक्रमण को रोकने के लिए संयुक्त प्रयासों को बढ़ाना है. सऊदी प्रेस एजेंसी ने इसे लेकर आधिकारिक बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी देश के खिलाफ किसी भी तरह के आक्रमण को दोनों के खिलाफ माना जाएगा. 

यह नया रक्षा समझौता उस सैन्य कार्रवाई के कुछ महीनों बाद आया है, जो पाकिस्तान के बीच बीच हुआ था. जम्मू-कश्मीर में एक आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था. इस आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे. चार दिनों की लड़ाई के बाद दोनों देश इस लड़ाई को खत्म करने पर सहमत हुए थे. इसके लिए पाकिस्तान की सेना ने भारत की सेना से संपर्क किया था.

इस बीच, इजराइल ने हाल ही में दोहा में हमास के राजनीतिक नेताओं को मारने का प्रयास किया, जिसमें 6 लोग मारे गए. कतर ने इस हमले की निंदा करते हुए इसे राज्य आतंकवाद का नाम दिया. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह हवाई हमला पूरी तरह से स्वतंत्र इजराइली अभियान था.