menu-icon
India Daily

'40 जेट्स ही नहीं, 400 ड्रोन भी मार गिराए', यूक्रेन का रूस पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

रूस के रातभर के ड्रोन हमले के जवाब में, यूक्रेन ने रूसी हवाई अड्डों को निशाना बनाया और कम से कम 40 सैन्य बमवर्षक विमानों को तबाह कर दिया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Not only 40 jets 400 drones were also shot down Ukraines biggest attack on Russia so far

रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता से ठीक पहले, रविवार को दोनों देशों ने अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा दी. रूस के रातभर के ड्रोन हमले के जवाब में, यूक्रेन ने रूसी हवाई अड्डों को निशाना बनाया और कम से कम 40 सैन्य बमवर्षक विमानों को तबाह कर दिया.

रूस पर सबसे बड़ा हमला
यूक्रेन वायु सेना ने टेलीग्राम पर एक बयान में कहा कि रूस ने 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से सबसे बड़े रातभर के ड्रोन हमले को अंजाम दिया. रूस ने कीव के खिलाफ 472 ड्रोन और सात मिसाइलें दागीं. यूक्रेन वायु सेना के अनुसार, इनमें से 382 ड्रोन और तीन मिसाइलों को नष्ट कर दिया गया.

रूसी मिसाइल हमले में 12 सैनिकों की मौत

रविवार को रूस की एक मिसाइल ने यूक्रेन के सैन्य प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया, जिसमें 12 यूक्रेनी सैनिक मारे गए और 60 से अधिक लोग घायल हो गए. इस हमले ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया.

यूक्रेन का जवाबी हमला
रातभर के हमले के जवाब में, यूक्रेन ने रूस के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी ड्रोन-आधारित कार्रवाई शुरू की. यूक्रेनी सुरक्षा सेवा द्वारा संचालित इस अभियान में पूर्वी साइबेरिया तक के रूसी हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया. यूक्रेनी अधिकारियों ने दावा किया कि इस ऑपरेशन में 40 से अधिक रूसी बमवर्षक और सैन्य विमान नष्ट किए गए.

रूसी गवर्नरों ने की पुष्टि
सोशल मीडिया पर प्रसारित असत्यापित वीडियो के बीच, इरकुत्स्क के गवर्नर इगोर कोब्ज़ेव ने पुष्टि की कि एक सैन्य इकाई पर ड्रोन हमला हुआ. मरमंस्क क्षेत्र के गवर्नर ने भी दुश्मन ड्रोनों के दिखाई देने की बात कही.

शांति वार्ता की तैयारी
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने सोमवार को तुर्की के इस्तांबुल में होने वाली युद्धविराम वार्ता के लिए यूक्रेन की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा, "हम अपनी स्वतंत्रता, अपने देश और अपने लोगों की रक्षा के लिए सब कुछ कर रहे हैं."