menu-icon
India Daily

'ब्रिटेन ने सीमाओं पर खो दिया नियंत्रण', रक्षा सचिव जॉन हेली का बड़ा बयान

ब्रिटेन के तटरक्षक बल को मदद के लिए मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बुलाने के लिए बाध्य होना पड़ा, क्योंकि प्रवासियों की बड़ी संख्या के कारण सीमा बल के जहाज और जीवनरक्षक नौकाएं क्षमता से अधिक भरी हुई थीं.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
UK Border Force vessel 'Typhoon', carrying migrants
Courtesy: Social Media

ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हेली ने हाल ही में स्वीकार किया कि ब्रिटेन ने "अपनी सीमाओं पर नियंत्रण खो दिया है. दरअसल," रक्षा सचिव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 1,000 से अधिक प्रवासी इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश करते हुए पकड़े गए.

स्काई न्यूज से बात करते हुए ब्रिटेन के रक्षा सचिव जॉन हेली ने इन दृश्यों को "हैरान करने वाला" बताया और कहा कि रूढ़िवादी पार्टी और ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने ब्रिटेन की शरण प्रणाली को "अराजकता" में छोड़ दिया है.

इंग्लिश चैनल में आई प्रवासियों की बाढ़

शनिवार को ब्रिटेन ने बताया कि फ्रांस से 1,194 प्रवासी 18 छोटी नावों के जरिए इंग्लिश चैनल पार कर आए. यह 2025 में एक दिन में प्रवासियों की सबसे बड़ी संख्या थी. इसके साथ ही, इस साल चैनल पार करने वाले प्रवासियों की संख्या 14,000 को पार कर गई, जो 2024 की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक है. 

हालांकि, अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 3 सितंबर, 2022 को दर्ज किया गया था, जब 1,305 प्रवासी आए थे. हीली ने शनिवार के दृश्यों को याद करते हुए कहा, "सच तो यह है कि पिछले पांच सालों में ब्रिटेन ने अपनी सीमाओं पर नियंत्रण खो दिया है, और पिछले साल की सरकार ने शरण प्रणाली को अराजकता में छोड़ दिया और अप्रवासन के रिकॉर्ड स्तर देखे गए."

ब्रिटेन-फ्रांस सहयोग की मांग

हीली ने इस समस्या के लिए फ्रांस की निष्क्रियता को भी जिम्मेदार ठहराया. स्काई न्यूज से बातचीत में उन्होंने कहा कि फ्रांसीसी पुलिस की हस्तक्षेप में असमर्थता एक "वास्तव में बड़ी समस्या" है. उन्होंने कहा, "कई सालों से हम फ्रांस से चैनल में इन क्रॉसिंग को रोकने की मांग करते रहे हैं." हालांकि, उन्होंने जोड़ा, "सालों बाद पहली बार हमें आवश्यक सहयोग का स्तर मिला है."

उन्होंने आगे कहा, "हमने सहमति हासिल की है कि वे अपने काम करने का तरीका बदलेंगे, और अब हमारा ध्यान उन्हें इन तस्करों को रोकने और नावों में सवार लोगों को किनारे पर नहीं, बल्कि बीच में ही रोकने के लिए प्रेरित करना है." इस हफ्ते की शुरुआत में यूके होम ऑफिस ने खुलासा किया कि 480 मिलियन पाउंड के समझौते के बावजूद फ्रांस पहले की तुलना में कम प्रवासियों को रोक रहा है.