menu-icon
India Daily
share--v1

बर्फीले तूफान की चपेट में अमेरिका, बिजली बिन रहने को मजबूर लाखों लोग, हजारों उड़ानें हुईं रद्द 

USA Storm News: अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान ने जमकर कहर ढाया है. तूफान की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.तूफान के कारण हजारों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण हजारों लोग हवाई अड्डों पर रहने को मजबूर हैं. 

auth-image
Shubhank Agnihotri
USA SNOW

हाइलाइट्स

  • 60 फीसदी उड़ानें रद्द हुईं
  • बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा असर 

USA Storm News: अमेरिका में आए भीषण बर्फीले तूफान ने जमकर कहर ढाया है. तूफान की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.तूफान के कारण हजारों उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. इस कारण हजारों लोग हवाई अड्डों पर रहने को मजबूर हैं. 

60 फीसदी उड़ानें रद्द हुईं

फ्लाइट ट्रैकिंग की वेबसाइट के अनुसार, तूफान के कारण अब तक 2400 उड़ानों में देरी हुई है. वहीं, 2000 से ज्यादा उड़ानों को रद्द किया जा चुका है. दूसरी ओर शिकागो मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आने वाली और जाने वाली दोनों उड़ानों में से लगभग 60 फीसदी उड़ानों को रद्द किया जा चुका है. 

बिजली आपूर्ति पर भी पड़ा असर 

रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और बोइंग एक प्रोटोकॉल पर एक समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं. इससे उन विमानों को फिर से उड़ान शुरू करने की अनुमति देगा. तूफान की वजह से बिजली आपूर्ति पर भी व्यापक असर हुआ है. 


बर्फीले तूफान की वजह से बिजली कटौती बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, ग्रेट लेक्स और साउथ में लगभग 250,000 घरों में बिजली नहीं है. शिकागो के ओ हेयर हवाई अड्डे पर 75 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की खबर है.