इराक के उत्तरी शहर एरबिल के पास एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में शुक्रवार शाम (स्थानीय समय) को आग लगने से कम से कम 14 लोग मारे गए और 18 घायल हो गए. स्थानीय स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख ने यह जानकारी दी.
सोरां के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कमरान मुल्ला मोहम्मद के अनुसार, आग एरबिल के पूर्व में स्थित छोटे शहर सोरां के एक भवन में लगी. राज्य मीडिया ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की.
स्थानीय समाचार एजेंसी रूडॉ ने बताया कि शुक्रवार रात तक आग बुझा दी गई थी.
A university dormitory in Erbil province’s Soran administration caught fire late on Friday. Fourteen people were killed and four others were injured, according to the local health directorate.
— Rudaw English (@RudawEnglish) December 8, 2023
READ MORE: https://t.co/r7tgHZLxAQ pic.twitter.com/NVdGn8lDvm
एक चैनल ने बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण "बिजली का शॉर्ट सर्किट" पाया गया. राज्य समाचार एजेंसी ने सिविल डिफेंस के हवाले से कहा कि इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग को नियंत्रण में ला लिया गया है.
इस क्षेत्र में खराब बिजली और बुनियादी सुरक्षा उपायों की कमी समस्या का हिस्सा है. कुर्दिस्तान क्षेत्र पुलिस निदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में पूरे क्षेत्र में आग लगने की कुल 7,546 घटनाएं दर्ज की गईं हैं.