menu-icon
India Daily

उत्तरी इराक में विश्वविद्यालय के छात्रावास में आग का कहर, 14 लोगों की मौत, 18 घायल

इराक के उत्तरी शहर एरबिल के पास एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में शुक्रवार शाम को आग लग गई. आग से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
North Iraq  Fire tragedy

इराक के उत्तरी शहर एरबिल के पास एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में शुक्रवार शाम (स्थानीय समय) को आग लगने से कम से कम 14 लोग मारे गए और 18 घायल हो गए. स्थानीय स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख ने यह जानकारी दी.

सोरां के स्वास्थ्य निदेशालय के प्रमुख कमरान मुल्ला मोहम्मद के अनुसार, आग एरबिल के पूर्व में स्थित छोटे शहर सोरां के एक भवन में लगी. राज्य मीडिया ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की.

स्थानीय समाचार एजेंसी रूडॉ ने बताया कि शुक्रवार रात तक आग बुझा दी गई थी.

एक चैनल ने बताया कि शुरुआती जांच में आग का कारण "बिजली का शॉर्ट सर्किट" पाया गया. राज्य समाचार एजेंसी ने सिविल डिफेंस के हवाले से कहा कि इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी आग को नियंत्रण में ला लिया गया है.

इस क्षेत्र में खराब बिजली और बुनियादी सुरक्षा उपायों की कमी समस्या का हिस्सा है. कुर्दिस्तान क्षेत्र पुलिस निदेशालय के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में पूरे क्षेत्र में आग लगने की कुल 7,546 घटनाएं दर्ज की गईं हैं.