menu-icon
India Daily

'राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 10 मिनट फोन कॉल, ड्रग से लेकर...', गिरफ्तारी से पहले निकोलस मादुरो ने दिया था इंटरव्यू

वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अभी अमेरिकी सेना के हिरासत में हैं. इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
'राष्ट्रपति ट्रंप के साथ 10 मिनट फोन कॉल, ड्रग से लेकर...', गिरफ्तारी से पहले निकोलस मादुरो ने दिया था इंटरव्यू
Courtesy: X (@VickyDavila, @TuTiaSandra)

नई दिल्ली: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी मिलिट्री ने हिरासत में ले लिया. हालांकि इससे 48 घंटे पहले ही मादुरो ने एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ तेल व्यापार की इच्छा जताई थी. साथ ही उन्होंने ड्रग्स तस्करी के मुद्दे पर भी चर्चा करने की बात कही थी. 

नए साल के मौके पर वेनेजुएला की सरकारी टीवी पर प्रसारित एक इंटरव्यू और मैक्सिको में प्रकाशित एक अखबार में उन्होंने कई अहम बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि दोनों देशों को कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए. हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया था कि 21 नवंबर को डोनाल्ड ट्रंप से उनकी फोन पर बातचीत हुई थी. 

निकोलस मादुरो ने पुराने इंटरव्यू में क्या कहा?

निकोलस ने इंटरव्यू में कहा था कि 21 नवंबर को व्हाइट हाउस से डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फोनो किया था और दोनों देशों के बीच लगभग 10 मिनट बातचीत चली थी. इस दौरान कई मुद्दे पर चर्चा हुई थी. मादुरो का यह इंटरव्यू अब सोशल मीडिया पर इसलिए तेजी से फैल रहा है क्योंकि शनिवार की रात अमेरिकी सेना ने उन्हें काराकास के किले से हिरासत में ले लिया. जिसके बाद लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि ट्रंप ने चर्चा की थी और कई मुद्दे पर निकोलस तैयार थे तो अचानक ऐसा क्यों हुआ? हालांकि निकोलस की गिरफ्तारी पर कई लोगों ने सवाल उठाया है और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताई है. 

अमेरिका के झूठे आरोपों पर निकोलस का हमला

मादुरो के पुराने इंटरव्यू में उनको यह भी कहते हुए सुना गया कि अगर अमेरिका ड्रग्स तस्करी के खिलाफ समझौता करना चाहता है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं. साथ ही उन्होंने तेल के लिए अमेरिकी निवेश को स्वीकारा था. हालांकि इस दौरान मादुरो ने अमेरिकी दबाव पर हमला भी बोला था. उन्होंने कहा था कि अमेरिका केवल वेनेजुएला के प्राकृतिक संसाधानों (तेल, सोना और दुलर्भ खनिज) पर कब्जा करना चाहता है. मादुरो ने ड्रग तस्करी के आरोपों को खारिज किया था और कहा था कि कोलंबिया से कोकेन की तस्करी की जाती है. इस पूरी घटना से दुनिया भर में हलचल तेज हो गई है.