menu-icon
India Daily

मादुरो की 'शेरनी' के हाथों में अब वेनेजुएला की कमान! जानें कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?

वेनेजुएला में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राष्ट्र के सुप्रीम कोर्ट ने उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की कार्यवाहक राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी है. आइए जानते हैं कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?

shanu
Edited By: Shanu Sharma
मादुरो की 'शेरनी' के हाथों में अब वेनेजुएला की कमान! जानें कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?
Courtesy: X (@VickyDavilaH, @kennardmatt)

नई दिल्ली: वेनेजुएला के सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक चैंबर ने निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को देश की कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी दी है. अमेरिकी मिलिट्री द्वारा शनिवार तड़के अचानक से काराकास के एक किले से मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद रोड्रिग्ज को यह जिम्मेदारी दी गई है. 

अदालत द्वारा दिए गए आदेश में कहा गया कि डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला के राष्ट्रपति के पद की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. जिससे की राष्ट्र की सुरक्षा हो सके और प्रशासनिक कार्य चलते रहे. फैसले में कहा गया कि कोर्ट देश की संप्रभुता की रक्षा की गारंटी देने के लिए लागू कानूनी ढांचे को निर्धारित करने के लिए आगे विचार-विमर्श करेगा. 

कौन हैं डेल्सी रोड्रिग्ज?

डेल्सी रोड्रिग्ज कराकास की रहने वाली हैं. उनका जन्म 18 मई, 1969 को हुआ था . वह जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज की बेटी हैं, जो एक वामपंथी गुरिल्ला लड़ाके थे जिन्होंने 1970 के दशक में क्रांतिकारी लीगा सोशलिस्टा पार्टी की स्थापना की थी . सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, रोड्रिग्ज ने वेनेजुएला के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने पिछले एक दशक में राजनीतिक दुनिया में तेजी से कदम रखा है. रोड्रिग्ज को मादुरो सरकार की मजबूत समर्थक के रूप में देखा जता है. मादुरो ने भी डेल्सी को 'शेरनी' कहा था. डेल्सी रोड्रिग्ज अपने भाई जॉर्ज रोड्रिग्ज (वेनेजुएला की नेशनल असेंबली के प्रमुख) के साथ मिलकर काम करती है. उन्होंने देश के लिए कई बड़ी जिम्मेदारी संभाली है. 

वेनेजुएला के कई बड़े पदों की संभाली जिम्मेदारी

रोड्रिग्ज संचार एवं सूचना मंत्री, विदेश मंत्री और  संविधान सभा की प्रमुख भी रह चूकी हैं. उन्होंने मादुरो की शक्तियों के विस्तार में अपना बड़ा योगदान दिया है. इसके बाद उन्हें 2018 में वेनेजुएला के उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस दौरान निकोलस मादुरो ने उनकी कई बार प्रशंसा भी की थी. निकोलस उन्हें एक बहादुर और अनुभवी युवा महिला मानते थे. इसके अलावा उन्हें शहीद पिता की बेटी और क्रांतिकारी भी कहते थे. मादुरो ने उनपर भरोसा कर के वेनेजुएला की सबसे बड़ी ताकत तेल मंत्रालय की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी थी. जिससे सबसे महत्वपूर्ण उद्योग कहा जाता है. डेल्सी रोड्रिग्ज ने भी राष्ट्र के संकटग्रस्त अर्थवयवस्था के प्रबंधन में अपना पूर्ण योगदान दिया है.