menu-icon
India Daily

डेटिंग ऐप से दुबई तक.. न्यूयॉर्क के न्यू मेयर जोहरन ममदानी और रमा दुवाजी की लव मैरिज की दुनिया भर में चर्चा क्यों?

जोहरन ममदानी और रमा दुवाजी की प्रेम कहानी 2021 में डेटिंग ऐप 'Hinge' से शुरू हुई थी. दुबई में निकाह और न्यूयॉर्क में सिविल मैरिज के बाद अब यह जोड़ा न्यूयॉर्क सिटी के नए मुस्लिम मेयर और उनकी पत्नी के रूप में सुर्खियों में है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Zohran Mamdani and Rama Duwaji India daily
Courtesy: @thehauterrfly and @sawadika32 x account

नई दिल्ली: न्यूयॉर्क सिटी के पहले मुस्लिम और सबसे युवा मेयर बने जोहरन ममदानी की प्रेम कहानी इन दिनों सुर्खियों में है. उनकी पत्नी रमा दुवाजी के साथ उनका रिश्ता किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात साल 2021 में एक डेटिंग ऐप 'Hinge' पर हुई थी. ममदानी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि शुरुआत में यह मुलाकात बिल्कुल सामान्य थी. कुछ मैसेजेस के बाद मुलाकात हुई और धीरे-धीरे रिश्ता गहराता गया. 

उन्होंने मजाक में कहा,'इन डेटिंग ऐप्स में अब भी उम्मीद बाकी है.' रमा दुवाजी सीरियाई-अमेरिकी कलाकार हैं और दुबई में पली-बढ़ी हैं. वहीं जोहरन ममदानी उस वक्त न्यूयॉर्क की स्थानीय राजनीति और सामुदायिक कार्यों में सक्रिय हो चुके थे. शुरू में दोनों ने अपने रिश्ते को निजी रखा. लेकिन जैसे-जैसे ममदानी की पहचान सोशल मीडिया और सार्वजनिक मंचों पर बढ़ी, खासकर एंड्रयू कूमो के साथ उनकी बहस के बाद, जो ‘टककर कार्लसन शो’ पर चर्चा में रही, यह जोड़ी भी सुर्खियों में आने लगी.

कब हुई थी सगाई?

अक्टूबर 2024 में दोनों की सगाई हुई और दो महीने बाद उन्होंने दुबई में निकाह किया. यह आयोजन 'विदा क्रीक हार्बर' की रूफटॉप पर हुआ, जहां से बुर्ज खलीफा का सुंदर दृश्य दिखता है. इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में सफेद फूलों की खूबसूरत सजावट दिखाई दी. यह आयोजन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. कुछ ने तारीफ की, तो कुछ ने आलोचना भी की.

कहां पर हुई शादी?

इसके बाद दोनों ने न्यूयॉर्क के सिटी क्लर्क ऑफिस में सिविल मैरिज की और फिर युगांडा में तीन दिन का पारिवारिक समारोह आयोजित किया. ममदानी ने इंटरव्यू  में बताया कि कोर्टहाउस की शादी बहुत सुंदर थी, जहां अलग-अलग पृष्ठभूमि के कई जोड़े अपने बारी का इंतजार कर रहे थे. अब जब जोहरन ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और सदी के सबसे युवा मेयर के रूप में शपथ लेने की तैयारी कर रहे हैं, रमा दुवाजी शांत और निजी जीवन जीना पसंद कर रही हैं. दोनों की प्रेम कहानी निजी और सार्वजनिक जीवन का सुंदर संतुलन पेश करती है, जो आज भी लोगों को आकर्षित कर रही है और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.