Karachi Earthquakes: रविवार रात से पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में 20 से ज्यादा छोटे भूकंप महसूस किए गए हैं. इन हल्के झटकों ने लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है. बता दें कि भूकंप बहुत ज्यादा शक्तिशाली नहीं थे. इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 और 3.6 के बीच थी. तीव्रता कम थी लेकिन इतने कम समय में इतने सारे भूकंप के चलते लोग काफी डरे हुए हैं.
कराची में सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 3.6 थी जो रविवार की रात को आया. इस दौरान मलीर जेल की दीवार का एक हिस्सा भी ढह गया. रिपोर्टों के अनुसार, इससे 216 कैदी भागने में सफल रहे.
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग लोगों से शांत रहने के लिए कह रहा है. पीएमडी के महानिदेशक महर साहिबजाद खान ने कहा कि ये छोटे भूकंप कुछ और दिनों तक जारी रह सकते हैं, लेकिन उनकी तीव्रता धीरे-धीरे कम होती जाएगी, इसलिए हालात जल्द ही बेहतर होने चाहिए. हालांकि, कुछ विशेषज्ञ ज्यादा गंभीर चेतावनी दे रहे हैं.
एक प्राइवेट जियोलॉजिस्ट ने दावा किया कि उसने पहले ही इन झटकों की भविष्यवाणी कर दी थी और कहा कि शुक्रवार या शनिवार की रात को एक बड़ा भूकंप आ सकता है. एक अन्य विशेषज्ञ, शाहबाज लघारी ने भी इस बात पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि छोटे भूकंपों की सीरीज इस बात का संकेत हो सकती है कि एक बड़ा भूकंप आने वाला है. उन्होंने यह भी बताया कि कराची में कोरांगी और मालिर जैसे क्षेत्रों में फॉल्ट लाइन हैं, जो इसका कारण हो सकती है.
दूसरी तरफ, पीएमडी अधिकारियों समेत अन्य वैज्ञानिक इस बात से असहमत हैं. उनका कहना है कि ये सामान्य हलचलें हैं और किसी बड़े भूकंप के संकेत नहीं हैं. हालांकि, पीएमडी ने फिर से दोहराया कि इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है.
दिलचस्प बात यह है कि यूएसजीएसऔर एनसीएस जासे विदेशी भूकंप निगरानी केंद्रों ने रविवार से कराची में किसी भी भूकंप का पता नहीं लगाया. हालांकि, स्थिति अभी भी क्लियर नहीं है. कुछ विशेषज्ञों ने इसे लेकर खतरे की चेतावनी दी है तो कुछ ने मामला जल्द ही शांत होने की बात कही है. नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.