menu-icon
India Daily

ट्रंप का बड़ा फैसला, इन 12 देशों के लोग अब नहीं जा पाएंगे अमेरिका; इन 7 देशों पर आंशिक प्रतिबंध

Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नए आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं.

Shilpa Shrivastava
Edited By: Shilpa Srivastava
Trump Travel Ban
Courtesy: X (Twitter)

Trump Travel Ban: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 देशों के लोगों के अमेरिका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक नए आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इस आदेश के तहत, कुछ देशों के लोग अमेरिका में बिल्कुल भी प्रवेश नहीं कर सकते हैं जिसमें अफगानिस्तान, बर्मा (म्यांमार), चाड, कांगो (गणराज्य), इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन शामिल हैं. 

इस पूर्ण प्रतिबंध के साथ, अमेरिकी सरकार इन 7 देशों के लोगों पर आंशिक प्रतिबंध भी लगाएगी जिसमें बुरुंडी, क्यूबा, ​​लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं. ट्रंप ने कहा कि वह अमेरिका की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए ऐसा कर रहे हैं. उनका मानना ​​है कि इन देशों के लोग सुरक्षा जोखिम पैदा कर सकते हैं या संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रति उनके दोस्ताना रवैये नहीं हो सकते हैं.

क्यों लिया गया ये फैसला: 

यह नया आदेश ट्रम्प द्वारा 20 जनवरी को किए गए अनुरोध के बाद आया है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों से यह जांच करने के लिए कहा था कि कौन से देश अमेरिका के लिए खतरनाक या अमित्र हो सकते हैं. यह फैसला कई लोगों को ट्रम्प के 2017 के यात्रा प्रतिबंध की याद दिलाता है, जिसे अक्सर मुस्लिम प्रतिबंध कहा जाता है. 

पहले के प्रतिबंध ने ईरान, सीरिया, सोमालिया, लीबिया, यमन और सूडान जैसे कई मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के प्रवेश को रोक दिया था. इसके तहत हवाई अड्डों पर कई यात्रियों को रोका गया या वापस भेज दिया गया. बाद में, अदालतों ने ट्रम्प को उस नीति को बदलने के लिए मजबूर किया. फिर 2018 में, अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने एक संशोधित वर्जन को प्रभावी होने की अनुमति दी.